*जिला स्तरीय युवा महोत्सव में माहुद मचांदुर का परचम लहराया…..पढ़े पूरी खबर…….मनीष कौशिक की रिपोर्ट*

0
135

जिला स्तरीय युवा महोत्सव में माहुद मचांदुर का परचम लहराया

जिला स्तरीय युवा महोत्सव , जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी का आयोजन मीनी स्टेडियम दशहरा मैदान मोहला मे किया गया । इससे पहले विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन हुआ । विकासखंड स्तर पर चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय महोत्सव में शामिल हुए । जिसमे बहुत सी विधाएँ शामिल रही । जिसमे सुवा , ददरिया , लोकगीत , पंथी , करमा , बासुरी , गायन, नाटक , व अन्य तथा साहित्यिक गतिविधियों पर वादविवाद प्रतियोगिता , तात्कालिक भाषण , क्वीज, चित्रकला , निबंध जैसी प्रतियोगिता हुई । जिसमे अंबागढ़ चौकी विकासखंड से माहुद मचांदुर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था । जिसमे विकासखंड स्तर से चयनित होकर , जिला स्तर के लिए चयन हुआ , वहा भी सभी चयनित प्रतिभागियों जिला स्तर पर सभी विधाओं मे प्रथम स्थान प्राप्त कर गांव व स्कूल का नाम रौशन किया । इस अवसर पर संसदीय सचिव व विधायक इंद्रशाह मंडावी जी तथा कलेक्टर एस. जयवर्धन जी ने काफी प्रसंसा भी की और उनको शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना किए । जिला स्तरीय युवा महोत्सव में साहित्यिक गतिविधि के अंतर्गत तात्कालिक भाषण पर साकेत दास व वादविवाद प्रतियोगिता मे सौरभ मिलिंद प्रथम स्थान रहे ।
सांस्कृतिक गतिविधियों मे एकल लोकगीत गायन मे लखन दास सार्वा प्रथम स्थान पर रहे । लखन दास सार्वा जी ने सांस्कृतिक विधा में सुवा नृत्य तथा लोकगीत ददरिया गायन ग्राम के स्कूली बच्चों को सिखाया और उनका मार्गदर्शन किया । जिसमे शा.उ.मा.विद्यालय माहुद मचांदुर से सुआ नृत्य प्रथम रहा , सुआ नृत्य प्रतिभागी कु. करीना , भगवती, प्रगति , मनीषा , खिलेश्वरी , तनुजा , प्रतिमा , साक्षी , धनेश्वरी , फनेश्वरी , तिजिया , रेमपुष्पा , प्रियंका तथा सानिया थे साथ ही ददरिया गायन में भी शा.उ.मा.विद्यालय माहुद मचांदुर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जिसमे स्कूली विद्यार्थी ओमलता , खिलेश्वरी , साक्षी बारसागढ़े थे , उसमे वादन मे सहयोग का काम पेमेंन्द्र , दुशयंत, और पंकज ने किया । सभी विजेताओं मे काफी उत्साह रहा और कहा की संभाग स्तरीय मे भी मोहला मानपुर अं. चौकी जिले का नाम रौशन करके आएंगे । माहुद से ब्लॉक स्तरीय में सर्वाधिक 6 इनाम चयनित हुए जो जिला स्तरीय में सर्वाधिक 5 इनाम जीते है । अतिथियों ने सभी विजेताओं को पुरूस्कृत भी किया । इस अवसर पर स्टाफ के शिक्षक , विरेंद्र यदु, अवनेश राजपूत, अखिलेश बारसागढ़े, प्राचार्य आर .डी .कोसरिया, लखन दास सार्वा , श्रीमती माधवी श्रीपुरम , श्रीमती नीशा वर्मा , डा. प्रणीता बंसोड़ , श्रीमती पुष्पा रामटेके तथा गांव की सरपंच श्रीमती कांती बाई उईके व समस्त ग्रामवासियों ने भी उत्साह के साथ शुभकामनाएं दिए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here