*निवेश के लिए सबसे बेहतर ,,भारतीय जीवन बीमा निगम*
*Lic के उभरते अभिकर्ता टुम्मन साहू से बात – चीत के अंश, क्षेत्र में दे रहे हैं बेहतर सेवा*
डोंगरगांव-
भारतीय जीवन बीमा निगम विश्व के सबसे बड़ी बीमा कंपनी है, करोड़ो अरबो का शेयर खरीद कर दुनिया के नम्बर 1 कंपनी के रूप में पिछले 67 वर्षों से काम कर रही है।
भारत मे भी यह कंपनी लगभग सभी राज्यों में फैली है। बात करते हैं Lic शाखा राजनांदगांव की जहाँ लगभग 2000 से ज्यादा बीमा एजेंट काम करते हैं।
उनमें से डोंगरगांव का एजेंट है *टुम्मन साहू* जिसने बहुत कम समय मे बड़ी मुकाम हासिल कर लिया है।।
*गोल्ड मेडलिस्ट और शतकवीर अभिकर्ता,कई सम्मान प्राप्त कर चुके हैं*
वही डोंगरगांव क्षेत्र में Lic एजेंट के रूप में काम कर रहे टुम्मन साहू कई बार वित्तीय वर्ष में शतकवीर अभिकर्ता बने हैं, साथ ही गोल्डमेडलिस्ट है और Lic के कई सम्मानों से सम्मानित है।
लगातार क्षेत्र में बेहतर सेवा देने के कारण ग्राहको के बीच उनका रिश्ता काफी अच्छा बना हुआ है। टुम्मन साहू Lic के सेवा के लिए घर घर जाकर बीमा की बात करते हैं, बीमा के फायदे ,बचत के तरीके बताकर लोगो को जागरूक कर रहे हैं।
*Lic के सेवाओ की दे रहे हैं जानकारी , सभी प्लानों के बारे में जानकारी देकर करवा रहे हैं लोगो के भविष्य के लिए बचत*
बीमा अभिकर्ता श्री साहू ने बताया कि कैसे वे लोगो के बीच पहुँच कर लोगो को बीमा और बचत के फायदे बताकर उनके भविष्य के लिए योजना बनाकर बचत करवा रहे हैं।
*विकास अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव को मानते हैं अपना आदर्श एवं गुरु*
टुम्मन साहू से पूछने पर बताया कि उनके Lic गुरु एवं मार्गदर्शक प्रशांत श्रीवास्तव है । उनके माध्यम से ही lic में बीमा एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। श्रीवास्तव सर ने बताया कि कैसे पढ़े लिखे युवा Lic में अपने करियर बना सकता है । एक बीमा एजेंट के रूप में काम कर अच्छे पैसे कमा सकता है।