*चुनाव प्रचार के दौरान भी हल कर रहे लोगों की समस्या, दीपक बैज के प्रयासों से मुख्यमंत्री ने नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए छात्रा को सहयोग का दिया आश्वासन*,,,,,,,, आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*
*कांकेर ::::::: भानुप्रतापपुर उपचुनाव के प्रचार अभियान के दौरान भी कांग्रेस नेता लोगों की समस्याओं को हल करने हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। चुनाव अभियान के दौरान बस्तर साँसद दीपक बैज,कोरर क्षेत्र के भैंसाकन्हार सेक्टर के चुनाव अभियान प्रभारी गरियाबंद के जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के छाया विधायक संजय नेताम एवं महासमुंद के पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष व मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के सदस्य मोहित ध्रुव उपचुनाव के समक्ष भैंसाकन्हार के आवासपारा निवासी कु.रीना करबगिया पिता देवीलाल करबगिया ने कांग्रेस नेताओं को अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि वो बीएससी नर्सिंग के चारवर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश की इच्छुक हैं, उन्होंने प्रवेश परीक्षा के माध्यम से नर्सिंग प्रवेश हेतु रायपुर के नर्सिंग कॉलेज में चयन हुआ था लेकिन आर्थिक विपन्नता उनकी पढ़ाई में बाधा बन गई और गरीबी के चलते नर्सिंग प्रवेश नहीं हो पाया। उक्त छात्रा वर्तमान में कांकेर के पीजी कालेज में अध्ययनरत हैं। उस छात्रा की व्यथा को गरियाबंद जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने बस्तर साँसद दीपक बैज को बताया। बस्तर साँसद दीपक बैज ने उक्त छात्रा से मिलकर आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री के कोरर आगमन में आपकी समस्या को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत कर समस्या के निदान का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने छात्रा रीना करबगिया से पूछा कि एक वर्ष की पढ़ाई के लिए कितना खर्च आएगा छात्रा ने साँसद को बताया कि 30 हजार रुपए एक वर्ष का खर्च है और चार वर्ष का कुल खर्च एक लाख बीस हजार रुपए आएगा। कोरर में मुख्यमंत्री की चुनावी सभा में साँसद दीपक बैज,ने मुख्यमंत्री की चुनावी सभा के दौरान छात्रा रीना करबगिया से मिलवाया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में कोई भी बेटी उच्च शिक्षा से वंचित नहीं होगी उनकी शिक्षा के लिए पूरी व्यवस्था सरकार करेगी। उन्होंने उनके नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए एक लाख बीस हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान करने की अनुशंसा भी की। इसके अलावा जनता द्वारा बताए गए अनेक समस्याओं पेयजल, राशन कार्ड, पेंशन आदि की समस्याओं को भी कांग्रेस नेता प्रचार अभियान के दौरान सूचीबद्ध कर रहे हैं और समस्याओं के निराकरण करने का आश्वासन दे रहे हैं,इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव,पीसीसी उपाध्यक्ष बीरेश ठाकुर उपस्थित रहे।