*जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के रचनाकार समारोह में सम्मानित हुए मोहला के सागर राजपूत*
अखिल भारतीय काव्य लेखन स्पर्धा में बनाई जगह, मोहला ग्रामवासियों ने दी बधाई*
नव्वे स्थान में जगह बनाकर वनांचल को किया गौरवान्वित*
मोहला:-नवीन जिला मोहला-मानपुर-चौकी के मोहला निवासी गौरव राजपूत ने नगर को गौरवान्वित किया है, वक्ता मंच द्वारा आयोजित अखिल भारतीय ऑनलाइन हिंदी काव्य लेखन में भाग लेकर देश मे भर में नौव्वे स्थान पर अपनी जगह बनाई है । इस स्पर्धा में देश भर से 1102 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया वही वही वनांचल के मोहला निवासी सागर राजपूत ने इस स्पर्धा में नव्वे स्थान पर अपनी जगह बनाई है । सागर राजपूत को वक्ता मंच द्वारा रचनाकार सम्मान समारोह में सम्मान किया है, देश भर के प्रतिभागियों ने इस काव्य लेखन स्पर्धा में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई साथ ही इस वनांचल क्षेत्र से उभर कर सागर राजपूत ने नव्वे स्थान पर वनांचल को गौरवान्वित किया है,मोहलावासियो ने सागर राजपूत को बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।