भोपालपटनम नव पदस्थ खंड शिक्षा अधिकारी का किया गया स्वागत…. ,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,

0
328

भोपालपटनम नव पदस्थ खंड शिक्षा अधिकारी का किया गया स्वागत….

,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,

भोपालपटनम छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई भोपालपटनम…………………….. द्वारा 29, नवम्बर को नव पदस्थ विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमान कंडिक नारायण सर को शिक्षक शिक्षिकाओं ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
नव पदस्थ खंड शिक्षा अधिकारी भोपालपटनम ने विकास खंड मे विधार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए सभी शिक्षकों एवं विधार्थियों की नियमित उपस्थिति एवं सीखना – सीखना पर विशेष कार्य हम सभी को टीम भावना से करने के लिए कहा गया है ।
शिक्षक संघ ने इस छात्र हित् के लिए पूर्ण निष्ठा से अध्यापन कार्य को सुचारु रूप से निर्वहन करने का वचन खंड शिक्षा अधिकारी भोपालपटनम को दिया , एवं सूत्र वाक्य मे छात्र हित एवं शिक्षक हित के बारे मे अपनी बात रखी है । खंड शिक्षा शिक्षा अधिकारी भोपालपटनम ने शिक्षकों के जो भी पेंडिंग कार्य हैं, समय सीमा मे करने की बात कहीं है । संगठन के पदाधिकारियों ने इस विकास खंड मे पुनः बेहत्तर शैक्षिक कार्य के द्वारा शिक्षा मे रूचि – पूर्वक कार्य करने की पुरजोर कोशिश करने की बात कहीं है , खंड शिक्षा अधिकारी श्री kandik नारायण जो कि स्थानीय , क्षमतावान, मृदु भाषी , प्रबंधकीय कार्य मे कुशल, अनुशासित एवं शिक्षा के लिए समर्पित है । इनका कार्य शैली सहज – सुंदर है । शिक्षकों को अच्छे से कार्य करने मे सतत सहयोग प्रदान करते है, इनकी अकादमिक अनुभव सतत हमारे लिए प्रेरणात्मक रहा है । उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है , कि इनका हमारे शैक्षिक कार्य को गति प्रदान करेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here