*सुत्र..नाबालिग बलत्कार केश में पूर्व विधायक ब्रह्मानंद नेताम सहित 10 लोगो पर है केस दर्ज अब झारखंड पुलिस पहुंची है जांच हेतु बालोद जहां एक केशव सिन्हा नामक आरक्षक भी है शामिल।आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट:-*

0
190

*सुत्र..नाबालिग बलत्कार केश में पूर्व विधायक ब्रह्मानंद नेताम सहित 10 लोगो पर है केस दर्ज अब झारखंड पुलिस पहुंची है जांच हेतु बालोद जहां एक केशव सिन्हा नामक आरक्षक भी है शामिल।आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट:-*

बालोद. बता दें कि नाबालिग के साथ रेप मामले में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है. जिसमें रायपुर में पदस्थ केशव सिन्हा का नाम शामिल है. जैसे ही केस में आरक्षक की संलिप्तता पाई गई, तब उसे निलंबित कर दिया गया. इसके बाद से ही आरक्षक फरार बताया जा रहे है. अब मामले में झारखंड पुलिस ने बालोद पहुंचकर उनके करीबियों से पूछताछ भी की.।

पूर्व विधायक ब्रह्मानंद नेताम केस में जमशेदपुर के टेल्को थाने में नाबालिक के साथ दुष्कर्म और देह व्यापार के मामले में आरोपी निलंबित पुलिस आरक्षक केशव के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है. इसे लेकर झारखंड पुलिस कांकेर के बाद बालोद पहुंची है. बताया जा रहा है कि झारखंड पुलिस फरार आरक्षक केशव सिन्हा के बालोद में उसके परिजनों से पूछताछ करने पहुंची हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here