मनीष कौशिक की रिपोर्ट
*सूत्र-बिग ब्रेकिंग- हत्या के मामले का हुआ चंद घण्टे में हुआ खुलासा*
*मानपुर-मोहला-अं.चौकी- मोहला थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलीटोला में एक नाबालिक का मिला शव. नाबालिग की हत्याकर शव को छिपाने वाले आरोपी को मोहला पुलिस ने चंद घंटे में किया गिरफ्तार ! आरोपी थाना मनचुआ जिला बालोद निवासी । एमएमसी जिले के पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार स्वयं रख रहे मामले पर नजर अक्षय कुमार के मार्गदर्शन में लगातार बड़े बड़े खुलासे चन्द घण्टो मे हो रहे है*