*छ.ग.सरकार के पेंशन घोषणा के बाद भी शिक्षक एल.बी.को पेंशन नहीं मिल रहा* ,,,,, ,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,

0
96

*छ.ग.सरकार के पेंशन घोषणा के बाद भी शिक्षक एल.बी.को पेंशन नहीं मिल रहा* ,,,,,

,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,

भोपालपटनम। प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ भोपालपटनम के ब्लाक अध्यक्ष अ रगेल तिरुपति ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है की

छ.ग.सरकार अप्रैल 2022 को
2004 के बाद भर्ती समस्त कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बंद पुरानी पेंशन को लागू करने के लिए घोषणा की है।2004 के पूर्व नियमित पद के विरुद्ध भर्ती 1998.99 के शिक्षाकर्मी (एल.बी.संवर्ग) के शिक्षक हैं ,जिनका संविलियन 2018 मे हो चुका है।ऐसे शिक्षक जिनकी मृत्यु हो चुकी है और सैकड़ों शिक्षक सेवानिवृत्त हो चुके हैं उन्हें एवं उनके परिवार को पुरानी पेंशन का किसी प्रकार का लाभ नहीं मिल रहा है।
जबकि 1952.53 मे जनपद शालाओं मे भर्ती शिक्षकों का संविलियन 1963 मे हुआ ऐसे सभी शिक्षकों को तथा उनके परिवार को पुरानी पेंशन का पुरा लाभ मिल रहा है।
2004 के पूर्व भर्ती दैनिक वेतन भोगी,कार्यभारित कर्मचारी जिनकी शासकीयकरण 2008 मे हुआ उनकी परिवार को एवं स्वयं को मृत्यु एवं सेवानिवृत्त के पश्चात पुरानी पेंशन का लाभ मिल रहा है।
1998- 99 के शिक्षकों का NSDL मे जमा राशि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ सिविल सेवा पेंशन नियम 1976 के तहत मांग करेगी तो केंद्र सरकार उक्त संबर्ग का राशि देने हेतु बाध्य है क्योंकि भारत सरकार पेंशन सेवा नियम 1972 के तहत उक्त 1998 – 99 के पूर्व भर्ती समस्त संबर्ग पेंशन के योग्य है और वो पेंशन के समस्त सकल लाभ जैसे पेंशन ग्रेजुयटी, उपादान ,अवकाश नगदीकरण ,के पात्र है l क्योंकि हमारी भर्ती 2004 के पूर्व की है और उस समय पुरानी पेंशन योजना लागू था।जिस तरह से दैनिक वेतन भोगियों का राशि वापस हुआ है।यदि छ.ग.सरकार GPF खाता खोलकर 1998-99 के शिक्षकों का NSDL की राशि को GPF खाता मे हस्तान्तरित करती है तो लगभग साड़े सात सौ (700 करोड़) करोड़ रू सरकार के GPF खाते मे जमा होग़ा।
इस विषय को लेकर प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ शिक्षा विभाग एवं मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराते हुए 1963 मे संविलियन शिक्षक को जो आदेश के तहत पुरानी पेंशन मिल रही है उसी आदेश के तहत 1998-99 के शिक्षकों को पेंशन प्राप्ति के लिए आदेश प्रसारित करेंने को कहा है।प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ इसलिए प्रयासरत है क्योंकि अभी बहुत से शिक्षक एल.बी.संवर्ग सेवानिवृत्त हो चुके है और सैकड़ो शिक्षक सेवानिवृत्ति के कगार पर हैं और सरकार की पुरानी पेंशन की घोषणा तब तक पुरा नहीं होगा जब तक सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का पुरा लाभ न मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here