*एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मे, “जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया*,,,,,,,,,, *दीपक मरकाम की रिपोर्ट *

0
59

*एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मे, “जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया*,,,,,,,,,

*दीपक मरकाम की रिपोर्ट *

भोपाल पटनम:::::एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रुद्रारम (भोपालपट्नम) में दिनांक 15/11/2022 को भारत सरकार, जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार एवं आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति से प्राप्त आदेशानुसार “जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया।

यह आयोजन 15/11/2022 से 22/11/2022 तक प्रस्तावित है। जिसमे प्रथम एवं उद्‌घाटन दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री. मुर्गेश शेट्ठी (ब्लाक अध्यक्ष पत्रकार संघ) कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री. तेजनारायण सिंह (पूर्व ब्लाक अध्यक्ष पत्रकार संघ ) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री. दीपक pमरकाम एवं श्री. गोविंद दुर्गम जो उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ बिरसा मुण्डा की छायाचित्र की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ।

इस अक्सर पर विद्यालय में विद्यार्थियों के पालकों को आमंत्रित किया गया।

छात्राओं के द्वारा आदिवासी जनजातीय संबंधित समुहगान एवं समुहनृत्य के माध्यम से आदिवासी जनजातीय के गौरव इतिहास एवं आंचलिक संस्कृति की मनमोहक छवि प्रस्तुत की गई।

कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्राचार्य श्री मकबूल अहमद जी के दिशानिर्देश एवं समस्त शिक्षकों के सहयोग से संपन्न हुआ ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here