मनीष कौशिक की रिपोर्ट
मोहला 16 नवम्बर 2022। भेंट-मुलाकात के क्रम में आज खुज्जी विधानसभा के ग्राम चिल्हाटी पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दोपहर का भोजन किसान श्री ईश्वरलाल रामा के घर में किया। घर पहुंचने पर श्री ईश्वरलाल और उनके परिवारवालों ने मुख्यमंत्री का स्वागत पारंपरिक तरीके के साथ किया गया। मुख्यमंत्री को कांसे की थाली में पारंपरिक छत्तीसगढ़ी भोजन परोसा गया। परोसे गए लाखड़ी भाजी, अमाड़ी का चटनी, कुम्हड़ा का भजिया, जिमी कांदा, गोभी भाजी, कोचई पत्ता का बखोरी और पपीता का बड़ा का मुख्यमंत्री ने बड़े सादगी के साथ ग्रहण किया। उन्होंने ईश्वर लाल के परिवार को स्नेह के साथ भोजन कराने के लिए धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री के साथ संसदीय सचिव एवं विधायक मोहला-मानपुर श्री इंद्ररशाह मंडावी, खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने भी भोजन ग्रहण किया।