*प्रतिभाओं में निखरे पुनः संचालित स्कूल के बच्चे*,,
,*मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,*
बीजापुर::::::::प्रतिभाओं को निखारने और मुस्कुराहट को बनाए रखने इस वर्ष यूनिसेफ द्वारा 14 नवंबर से 20 नवंबर तक विश्व बाल दिवस सप्ताह मनाया जा रहा है।
जिसके अंतर्गत जिला बीजापुर के पुनः संचालित स्कूल पटेल पारा प्राथमिक शाला ऐरमनार में बच्चों द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता खो खो, कबड्डी, जलेबी दौड़ , रिले रेस, मेढक दौड़, ऊंची कूद इत्यादि गतिविधि आयोजित कर बच्चो की प्रतिभाओं को निखारा गया ।
बच्चो ने बड़े हर्षोल्लास के साथ प्रतियोगिताओं में शामिल होते हुए समूह भाव में अन्य साथियों का भी उत्साहवर्धन किया ।