विधायक इन्द्रशाह मंडावी आयोजित मानपुर में करेंगे भव्य बाल महोत्सव एवं सम्मान समारोह……पढ़े पूरी खबर…राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
130

मोहला मानपुर विधायक *इन्द्रशाह मंडावी आयोजित मानपुर में करेंगे भव्य बाल महोत्सव एवं सम्मान समारोह*

*बाल दिवस 14 नवंबर के दिन बच्चों एवं शिक्षकों के सम्मान में मानपुर में जिला स्तरीय भव्य कार्यक्रम*

क्षेत्र के सक्रिय एवं लोकप्रिय विधायक इंद्रशाह मंडावी होनहार बच्चों एवं उत्कृष्ट शिक्षकों के सम्मान के लिए गांधी विद्या मंदिर मैदान मानपुर में भव्य बाल मेला एवं सम्मान समारोह का आयोजन करेंगे। इस आयोजन में बच्चों के द्वारा स्टाल लगाकर लगाया जाएगा तथा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी जाएगी। विधायक मंडावी द्वारा सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षकों तथा वर्तमान में उत्कृष्ट सेवा देने वाले शिक्षकों एवं नवीन जिले के होनहार बच्चों का सम्मान भी किया जाएगा।
ज्ञात हो कि जिला गठन के बाद यह पहला मौका होगा जब जिला स्तर पर बाल महोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। पूर्व में भी इंद्रशाह मंडावी द्वारा विधानसभा स्तरीय सम्मान समारोह शिक्षकों एवं बच्चों के लिए किया जा चुका है। शिक्षा के क्षेत्र को महत्व देने वाले विधायक मंडावी की सक्रियता का शिक्षकों एवं विभागीय से जुड़े व्यक्तियों ने स्वागत किया है तथा बच्चों एवं शिक्षकों के सम्मान की इस नई परंपरा को नवीन जिले के लिए एक बेहतर उदाहरण माना है।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में एसएस यादव सेवानिवृत्त प्राचार्य, पूर्णानंद नेताम सेवानिवृत्त प्राचार्य, रामलाल ठाकुर सेवानिवृत्त बीईओ, मानसिंह बढ़ई सेवानिवृत्त प्रधान पाठक तथा डी एल सेन सेवानिवृत्त प्रधान पाठक अतिथि के रुप में शामिल होंगे। इसके अलावा जिले के विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भव्य मेला में शिरकत देंगे।
संजय जैन सदस्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन ने कहा कि विधायक जी के ऐसे अनुकरणीय कार्य से निःसंदेह बच्चों एवं शिक्षकों में अपने कार्यों के प्रति उत्साह आएगा। इस प्रकार का सम्मान समारोह अच्छे कार्य को प्रोत्साहन देने का एक बेहतर उदाहरण है। क्षेत्रवासियों में इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। इंद्रशाह मंडावी ने भव्य बाल मेला में सभी को आने का निमंत्रण भेजा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here