*बिछड़े हुए परिवार को अंबागढ़ चौकी पुलिस ने मिलाया…..पढ़े पूरी खबर…..राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
115

मानसिक रूप से विक्षिप्त बुजुर्ग पुरुष को अंबागढ़ चौकी पुलिस ने उसके परिजन को सौंपा
विगत 06 माह से मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने से विक्षिप्त हालत में घर से निकल बुजुर्ग परिवार से था दूर
खोए हुए अपने पिता/पति को पाकर उमड़ पड़ा परिजनों के आंखों में खुशी की आंसू
परिजनों ने अंबागढ़ चौकी पुलिस का किया आभार
अंबागढ़ चौकी पुलिस की एक और सराहनीय कार्य

विगत कुछ दिनों से थाना अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त बुजुर्ग पुरुष घूमते देखा गया था, आज दिनांक 13 नवंबर 2022 को थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े को मोबाइल फोन के माध्यम से सूचना मिला की उक्त हुलिया से मिलते जलाते एक व्यक्ति ग्राम छछानपाहरी में देखा गया है की सूचना की तस्दीक वास्ते सहायक उपनिरीक्षक होम प्रकाश सलामे, प्रधान आरक्षक 1701 उमेश कुमार यादव, आरक्षक 1674, 1668 को भेजा गया, उक्त बुजुर्ग पुरुष को स्टाफ के द्वारा थाना लाया गया नाम पता पूछने पर टूटी फूटी भाषा में कवर्धा का नाम लिया जिसके आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक जांगड़े द्वारा उक्त मानसिक रूप से विक्षिप्त बुजुर्ग का फोटो भेजकर जिला कबीरधाम के समस्त थानों में दर्ज हुए गुम इंसान से फोटो मिलान किए जाने सूचना प्रसारित कराया| उक्त बुजुर्ग का मिलान थाना पांडातराई जिला कबीरधाम के गुम इंसान क्रमांक 12/2022 के गुम इंसान लोकनाथ नौरंग पिता अंधरी नौरंग उम्र 55 साल निवासी ग्राम प्रतापपुर से मिला हुआ| थाना प्रभारी पांडातराई से संपर्क कर गुमशुदा के परिजनों को खबर करने बताया जिस पर गुमशुदा के पुत्र तुलश नौरंग को थाना अंबागढ़ चौकी जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी भेजने बताया| परिजनों के आने पर बुजुर्ग गुमशुदा को लोकनाथ नौरंग पिता अंधरी नौरंग उम्र 55 साल निवासी ग्राम प्रतापपुर सुपर्दनामा में सौंपा गया, खोए हुए अपने पिता को पाकर परिजनों के आंखों से खुशी के आंसू उमड़ पड़ा परिजनों ने अंबागढ़ चौकी पुलिस परिवार का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार जताया|

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, सहायक उपनिरीक्षक होम प्रकाश सलामे, प्रधान आरक्षक 1701 उमेश कुमार यादव, आरक्षक क्रमांक 1674, 1668 का सराहनीय योगदान रहा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here