*एसपी अक्षय कुमार के निर्देशन में गौ तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही…..पढ़े पूरी खबर ………राजेंद्र टेंबुकर कर के साथ मनीष कौशिक की रिपोर्ट*

0
65

जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के
थाना मानपुर पुलिस ने

• मवेशी तस्कर पर की गई कार्यवाही
• 64 नग मवेशी व दो ट्रको को की गई जप्ती की कार्यवाही,
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला मानपुर अ. चौकी श्रीमान वाई अक्षय कुमार (भा0पु0से0) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर श्री पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर श्री ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन में गौ तस्करी रोकथाम के अभियान के तहत थाना मानपुर मे पुलिस द्वारा दिनांक 13/11/2022को अपराध क्र0 97/2022 धारा 4,6,10 छ0ग0 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004, 11घ पशु कु्ररता निवारण अधि0 1960, मो0 व्हीकल एक्ट की धारा 66/192 के ट्रक क्र0 MP-06,GA1578 के चालक द्वारा 24 नग मवेशी एवं वाहन क्रमांक एवं ट्रक क्र0 CG-04-JB-4693 का चालक द्वारा 40 नग मवेशी कुल 64 नग मवेशी को

 

ट्रक में भूखे-प्यासे बिना चारा-पानी एवं बिना मेडिकल मुलाहिजा के कत्लखाना महाराष्ट्र लेकर जा रहे थे, जो नेशनल हाइवे 930 शिवलोक मंदिर के पास मानपुर में वाहन को चेक पोस्ट लगाकर एक आरोपी चालक फरार हो गया, व एक आरोपी चालक शेख ईमरान खान पिता शेख नुर खान उम्र 38 साल साकिन पीली नदी वार्ड नं0 10 यशोधरा नगर टीपु सुल्तान चौक यतिन किराना स्टोर्स के पास नागपुर थाना यशोधरा जिला नागपुर शहर(महाराष्ट्र) को गिरफ्तार कर माननीय न्यायाल अं0 चौकी ज्युडिशियल रिमांड भेजी जाती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here