*भैरमगढ़ में सोनोग्राफी शुरू, गर्भवती माताओं को होगा विशेष लाभ*,,,*भैरमगढ़ से श्री निवास झाड़ी की रिपोर्ट*
बीजापुर::::::जिला प्रशासन एवम स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से जिले भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहली बार सोनोग्राफी कार्य प्रारंभ किया गया।
जिससे उक्त विकासखंड के गर्भवती माताओं एवम पेट संबंधी बीमारियों की स्कैनिंग करने में सुविधा होगी।
वर्तमान में सम्पूर्ण जिले में मात्र जिला चिकित्सालय में ही सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध है।
जहां सम्पूर्ण जिले से आए मरीजों की भारी भीड़ उमड़ती है।
जिससे मरीजों एवम गर्भवती माताओं को जांच करने में काफी ज्यादा समय भी लग जाता है।
भैरमगढ़ जैसे क्षेत्रों में इस सुविधा से उक्त क्षेत्र के लोगों को जल्दी एवम समयानुसार स्वास्थ्य परीक्षण उपलब्ध हो पाएगा ,जिससे मरीजों के इलाज में सुविधा होगी ।
मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील भारती ने इस कार्य में विशेष सहयोग करने हेतु जिला कलेक्टर राजेंद्र कटारा का आभार व्यक्त करते हुए इसे स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि बताया।
भविष्य में जिले के चारों विकासखंडों में भी चिकित्सको की नियुक्ति कर सोनोग्राफी कार्य ब्लॉक मुख्यालय स्तर पर प्रारंभ करने की बात कही ।
लोगों की सुविधा हेतु उक्त चिकित्सा विशेषज्ञ को साप्ताहिक रूप से समय सारिणी तैयार कर अन्य ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी गर्भवती माताओं की जांच हेतु भेजा जाएगा।
ताकि लंबी दूरी तय करके आने वाले मरीजों एवम गर्भवती माताओं को सुविधा हो ।