*राहुलदेव रामटेके,देवशंकर तारम बने छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन का ब्लॉक अध्यक्ष*

0
268

मनीष कौशिक की रिपोर्ट

*राहुलदेव रामटेके,देवशंकर तारम बने छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन का ब्लॉक अध्यक्ष*
*मोहला मानपुर अ.चौकी*:– नवगठित जिला मोहला मानपुर अ.चौकी के छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्रीहरी ने प्रदेश उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार की ब्लॉक अध्यक्षो की नियुक्ति किया।जिला अध्यक्ष श्रीहरी ने बताया कि प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी विनोद गुप्ता,प्रांतीय संगठन मंत्री बाबूलाल लाडे,प्रांतीय महिला प्रतिनिधि ललिता कन्नौजे,जिला उपाध्यक्ष राममणि द्विवेदी,जिला कोषाध्यक्ष सुधन सिंह कोरेटि,जिला प्रचार मंत्री जीवन नेताम से चर्चा उपरांत ब्लॉक अध्यक्षो की नियुक्ति किया गया।जिसमें ब्लॉक अ.चौकी से राहुलदेव रामटेके एवं ब्लॉक मानपुर से देवशंकर तारम को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन का ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया। दोनों ब्लॉक अध्यक्ष को जिला संगठन से फूल माला,तिलक लगाकर स्वागत किया गया।नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष को छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के संभाग प्रभारी विनोद गुप्ता,प्रांतीय संगठन मंत्री बाबूलाल लाडे,प्रांतीय महिला प्रतिनिधि ललिता कन्नौजे,जिला सयोंजक रमेश सोनी,भेषराम रावटे,जिला उपाध्यक्ष राममणि द्विवेदी,रूपेंद्र नन्दे,जिला कोषाध्यक्ष सुधन सिंह कोरेटि,जिला महासचिव चेतन भुवर्य ,रविंद्र रामटेके,हिमेश्वरी देवांगन,जिला महामन्त्री किशोर देवांगन, संजय देवांगन,दिवाकर बोरकर,जिला संगठन मंत्री कांता बंसोड़,सरोज साहु,जिला संगठन सचिव दिलीप धनकर,जिला प्रचार सचिव जीवन नेताम,मिडिया प्रभारी अंगद सलामे ने बधाई एवं शुभकामनाए दिया।अ.चौकी और मानपुर के ब्लॉक अध्यक्ष राहुलदेव रामटेके एवं देवशंकर तारम ने कहा कि संघ हित एवं शिक्षक हित में जिला संगठन के निर्देशन में कार्य किया जायेगा।जिला के सभी पदाधिकारियो के प्रति आभार जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here