जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के
थाना खड़गांव पुलिस की अवैध शराब संग्रहण कर बिक्री करने के वाले के विरूद्ध
एक और कार्यवाही
आरोपी धनी राम पुरामे के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की
गई।
आरोपी के कब्जे से करीबन 15 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती करीबन 2700
रूपये की हुई जप्ती ।
-000-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मोहला गानपुर अं०चौकी श्री वाय. अक्षय कुमार के
निर्देशन व अति पुलिस अधीक्षक महोदय मानपुर श्री पुपलेश कुमार एवं पुलिस अनुविभागीय
अधिकारी मानपुर श्री ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन में थाना खडगांव प्रभारी उप निरी० नरेन्द्र कुमार
मिश्रा के नेतृत्व में दिनांक 10.11.2022 को मुखबिर की सूचना पर से कि ग्राम सिवनी एवं कहडबरी
के मध्य मेन रोड़ में आरोपी धनी राम पुरामे पिता धरम सिंग पुरामे उम्र 27 साल साकिन बोगरे पारा
सिवनी के कब्जे से एक प्लास्टिक के जार में बिकी करने हेतु अवैध रूप से 15 लीटर कच्ची महुआ
शराब किमती करीबन 270 रूपये को अवैध रूप से रखना पाये जाने से आरोपी के विरुध्द धारा 34
( 2 ) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई भविष्य में भी श्रीमान पुलिस अधीक्षक के
निर्देशन में अवैध शराब निर्माण, परिवहन व बिक्री के विरूद्ध खडगांव पुलिस के द्वारा कार्यवाही जारी
रहेगी।
उक्त अवैध शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार मिश्रा, प्र.
आरक्षक 465 जयचंद माहला आरक्षक 531 रवि साहु आर. 1295 चेतन घरेन्द्र, आर. 1079 बिसे
लाल भुआर्य की सराहनीय भुमिका रही।