*मावा पुलिस केतुल अभियान के तहत् बीजापुर के एवर ब्लोमिंग एवं अल्फा इंगलिश मीडियम स्कूल के छात्र-छात्राओं को दी गई पुलिस की कार्यप्रणाली के सबंध में जानकार दी,*,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट,*
*साइबर फ्राड की जानकारी एवं बचाव, गुड टच, बेड टच एवं यातायात नियमों की दी गई जानकारी*
*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
बीजापुर :::::::मावा पुलिस केतुल अभियान के तहत् छात्र-छात्राओं को दिनांक 04.05.2022 को एवर ब्लोमिंग इंगलिश मीडियम स्कूल परिसर एवं दिनांक 05.11.2022 को अल्फा इंगलिश मीडियम स्कूल बीजापुर के परिसर में रक्षित निरीक्षक (यातायात) श्री संजय सूर्यवंशी द्वारा पुलिस की कार्य प्रणाली के सबंध में बच्चों को जानकारी दी गई।
समाज में पुलिस की आवश्यकता क्यों पड़ी, वर्तमान समाज में पुलिस की क्या कार्य प्रणाली है आदि विषयों पर बच्चों को बताया गया।
कार्यक्रम में सायबर प्रभारी उप निरीक्षक, श्री राजेन्द्र कंवर द्वारा साइबर अपराध, फिसिंग, बुलिंग, सायबर स्टाकिंग, एटीएम फ्राड, ऑन लाईन बैंकिंग फ्राड आदि के बारे में प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक समझाया गया ।
ऐसे अपराधों से बचाव का तरीका एवं हेल्प लाईन नम्बर आदि के बारे में बताया गया। विडियों के माध्यम से बच्चों को गुड टच, बैड टच की जानकारी दी गई ।
यातायात नियमों, सड़क दुर्घटनाओं के कारणों, संकेतों व चिन्हों की विस्तृत जानकारी यातायात से प्रधान आरक्षक अवध सिन्हा, रामेश्वर नेताम के द्वारा दिया गया ।