*ऐसा क्या हुआ जब आईपीएस अक्षय कुमार आधी रात चिल्हाटी थाना पहुंचे*

0
302

मनीष कौशिक की रिपोर्ट

जिला मोहला मानपुर अं चौकी :—-पुलिस अधीक्षक आईपीएस अक्षय कुमार मोहला मानपुर अ. चौकी द्वारा दिनांक 5/11/2022को मध्य रात्रि लगभग 12बजे चिल्हाटी थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया गया , पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने का रोजनामचा, मिनट बुक, मालखाना सहित थाना का अन्य रजिस्टरों का निरीक्षण किया, थाना प्रभारी चिल्हाटी एवम स्टॉफ को जनता से समन्वय बनाकर क्षेत्र में शांति स्थापित करने ,अपराध नियंत्रण करने हिदायत देते हुए आमजनों को साइबर क्राइम, यातायात नियमो का पालन करवाने, जगरूगता अभियान चलाने एवम थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करने निर्देशित करने बाद अम्बागढ़ चौकी थाना के लिए रवाना हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here