*दिवाली पर लाल आतंक का खूनी खेल: नक्सलियों ने फिर ग्रामीण को मार डाला, इधर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जमकर बरसीं गोलियां…* *दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
827

*दिवाली पर लाल आतंक का खूनी खेल: नक्सलियों ने फिर ग्रामीण को मार डाला, इधर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जमकर बरसीं गोलियां…*
*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

मोहला-मानपुर ::::::: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव इलाके में नक्सलियों का आतंक जारी है. मोहला मानपुर में एक ग्रामीण को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया. इस हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है.।

मिली जानकारी के मुताबिक औंधी इलाके में तुकाम गांव के पास हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. ग्रामीण युवक को नक्सलियों ने बेरहमी से मार डाला है. तुकाम निवासी युवक को नक्सलियों ने मारा है.।

घटनास्थल पर फिलहाल लाश पड़ी हुई है. हफ्तेभर पहले इलाके में एक अन्य ग्रामीण को मौत के घाट उतार चुके हैं. इन वारदातों से इलाके के लोग खौफजदा हैं. नक्सलियों का आतंक फिर सिच चढ़कर बोल रहा है.।

*गरियाबंद में पुलिस-नक्सली मुठभेड़…*

वहीं ओडिशा और छत्तीसगढ़ सीमा पर पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई है. एसओजी और सीआरपीएफ 216 के बीच मुठभेड़ हुई. तीन दिनों से नक्सल ऑपरेशन में फोर्स निकली थी. दोनों तरफ से गोलीबारी हुई है. नक्सली साहित्य, वर्दी और दवाईयां छोड़ भाग निकले हैं. ताराझर जंगल में मुठभेड़ हुई है. ओडिशा नुवापड़ा एसपी ने पुष्टि की है.।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here