*S P अक्षय कुमार के निर्देश में जुआ में की गई सबसे बड़ी कार्रवाई मोहला मानपुर चौकी में ₹72 हजार के साथ 71 जुआरियों पर की गई कार्यवाही आरोपी गिरफ्तार पढ़ें पूरी खबर मनीष कौशिक की रिपोर्ट*

0
379

 

थाना मोहला पुलिस की जुआरियों पर एक दिन में 09 कार्यवाही

अलग-अलग ग्राम के कुल 32 जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया 32 आरोपियो के फड़ एवं पास से नगदी 13650/- रूपये व तास का पत्ती किया गया जप्त

दिनांक 25.10.2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि थाना मोहला क्षेत्र के गावों में 52 पत्ती तास पर पैसों का हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक मोहता मानपुर – 31. चौकी श्री अक्षय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर श्री पुरतेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री अर्जुन कुर्रे के मार्ग दर्शन में निरीक्षक कपिल देव चंद्रा के कुशल नेतृत्व में टीम गठित कर सूचना के आधार पर ग्राम कंदाड़ी में चंद्रशेखर पिता रामसिंह सलामे उम्र 32 साल, नूतन पिता सगन राम उम्र 22 साल, राजूराम पिता अलोर सिंह उम्र 35 साल, नूतन मंडावी पिता सुखदेव मंडावी उम्र 32 साल के फड़ एवं पास से नगदी रकम 600/- रूपये एवं 52 पत्ती तास, अजय पिता सदाशिव उम्र 38 साल, लोकेश निषाद पिता बनस लाल उम्र 35 साल, भानू पिता भुवन सिंह उम्र 21 साल, केशव पिता जीवन लाल उम्र 20 साल के फड़ एवं पास से नगदी रकम 320/- रूपये एवं 52 पत्ती तास ग्राम दुग्गाटोला में नाथू राम पिता रामप्रसाद उम्र 30 साल, समाख पिता वीरसिंग उम्र 30 साल, सुदन लाल पिता अंकालू उम्र 50 साल के फड़ एवं पास से नगदी रकम 1200 /- रूपये व 52 पत्ती तास व ग्राम पीडिंगपार के सुरेश पिता स्व. थानू राम उम्र 55 साल, सुरेन्द्र कुमार पिता हरू राम उम्र 42 साल, देवारसिंह पिता राम्हू उम्र 55 साल के फड़ एवं पास से नगदी रकम 830/- रूपये एवं 52 पत्ती तास, रेखाराम पिता कैतुराम यादव उम्र 45 साल, नरोत्तम लाल पिता गोकुल कवंर उम्र 40 साल, द्वारिका राम चंद्रवंशी पिता गनेशराम उम्र 42 साल के फड़ एवं पास से 1100/- रूपये व 52 पत्ती तास तथा ग्राम कुम्हली में पारथ लाल पिता मानवेन्द्र उम्र 40 साल, शिवकुमार पिता हल्लूराम उम्र 38 साल, दीपक रावटे पिता तोरन लाल उम्र 27 साल के फड़ एवं पास से नगदी रकम 920 /- रूपये एवं 52 पत्ती तास, युवराज सिंह पिता मुरहाराम उम्र 34 साल, दिलीप कुमार पिता दावना राम उम्र 35 साल, देवीचंद पिता बरखन हल्बा उम्र 52 साल, सुरेश कुमार पिता सहदेव राम उम्र 43 साल के फड़ एवं पास से नगदी रकम 380/- रूपये एवं 52 पत्ती तास, महेश भुआर्य पिता राजेश्वर भुआर्य उम्र 37 साल, पवर चंदेल पिता मन्नूराम चंदेल उम्र 23 साल, संजय भुआर्य पिता नोहर सिंह उम्र 28 साल, विरेन्द्र चंदेल पिता मुकेश कुमार उम्र 21 साल, गिरवर सिंह पिता बलवंत सिंह उम्र 48 साल के फड़ एवं पास से नगदी रकम 4040/- रूपये एवं 52 पत्ती तास, कुशाऊ राम पिता देवाराम उम्र 47 साल दिलीप मंडावी पिता दुखूराम उम्र 30 साल, संतोष करबगिया पिता धनसिंग करबगिया उम्र 42 साल के फड़ एवं पास से नगदी रकम 4260/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को उक्त जुआरियान के कब्जे से समक्ष गवाहान मुताबिक जप्ती पत्र के जप्तकर आरोपियो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियो को पकड़ने में सउनि जगमोहन कुंजाम, प्र. आर. भरत लाल मंडावी, आर. तुमेन्द्र रात्रे, गिरीश कोमा, गजेन्द्र देवांगन, रघुवीर कुशवाह, नंदकुमार यादव, धर्मराज मरकाम, किशोर धीवर, स. आर. चतुर सिंह एवं सैनिक विश्राम साहू का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here