*नक्सलियों ने दीपावली पर जारी किया फरमान ,इन 07 लोगों को जन अदालत लगाकर दी जाय सजा,*
,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,
मानपुर::::::::: छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर- अंबागढ़ चौकी जिले में नक्सलियों ने दीपावली के मौके एक पोस्टर जारी किया है जिससे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
नक्सलियों ने आदिवासी समाज के कुछ प्रमुख लोगों को मानपुर पुलिस डिवीजन के भीतर मौत के घाट उतारने का फरमान जारी किया है।
दीपावली के दिन नक्सलियों ने एक पर्चा चस्पा किया है, जिसमे कहा गया है कि चतुर शाह मंडावी तुमड़ीकसा, मानसिंह तुलावी गट्टेगहन, बिसरू कड़ीयाम चुगदा, धनीराम कड़ीयाम चुगदा, मनीराम कटेगा शेरपार, रामलाल जाड़े सहपाल को जनअदालत में सजा दो।
अपने ही आदिवासी जनता को फूट करने वाले पुलिस मुखबिर जनविरोधी को मार भगाओ।
यह फरमान माकपा आरकेबी डिवीजन कमेटी की ओर से जारी किया गया है।