*सरगुजा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1 किलो 667 ग्राम 860 मिलीग्राम सोने के अवैध जेवर किमती ,11576136 रूपये जप्त,आरोपी से 1307600 रुपए नगद राशि जप्त….* *दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
92

*सरगुजा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1 किलो 667 ग्राम 860 मिलीग्राम सोने के अवैध जेवर किमती ,11576136 रूपये जप्त,आरोपी से 1307600 रुपए नगद राशि जप्त….*

*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

सरगुजा ::::::: सरगुजा पुलिस को एक मिली बड़ी सफलता मिली है,अवैध रूप से रखे गए 1 किलो 667 ग्राम 860 मिलीग्राम सोने के जेवर किमती 11576136 रूपये जप्त किया गया है।

आरोपी से 1307600 रुपए नगद जप्त किया गया हैं,।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में सरगुजा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ।

,पुलिस अधीक्षक ने त्योहारों के दौरान होटल लाज ढाबा लगातार चेक कर शहर की सुरक्षा को लगता प्रभावी करने हेतु निर्देशित किया गया था,आरोपी विष्णु कुमार तासावर के विरुद्ध इस्तगासा पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

,संपूर्ण कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक रुपेश नारंग,प्र.आर.अजय पाण्डेय आर.इद्रीश खान,धीरज सिंह, कुंदन सिंह,अमित राजवाडे, सचितानंद, शिव राजवाड़े,शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here