* धनतेरस से एक दिन पूर्व, प्रार्थियों के गुम हुए, सौ मोबाइल फोन लौटाए गये, *दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
97

* धनतेरस से एक दिन पूर्व, प्रार्थियों के गुम हुए, सौ मोबाइल फोन लौटाए गये,

*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

कोंडागांव, :::::: जिले के सभी थानों के गुम मोबाइल के आवेदन को संज्ञान मे लेकर कोंडागांव एसपी दिव्यांग पटेल ने अभियान चलाकर साइबर सेल द्वारा 1 माह में आभियान चलाकर 100 मोबाइल ढूंढे गए।

गुम मोबाइल खोजने के अभियान के दौरान पुलिस को महंगी मोबाइल भी बरामद हुए है जिनकी कीमत 50 हजार रुपये तक है।

कोंडागांव पुलिस द्वारा ढूंढे गए 100 मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 20 लाख रूपए आंकी गई है।

दीपावली के अवसर पर धनतेरस से 1 दिन पूर्व 21 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समारोह आयोजित कर मोबाइल लौटाए गए।

शहर एवं आसपास के लोग बड़ी संख्या में अपना मोबाइल प्राप्त करने एसपी कार्यालय उपस्थित हुए।

मोबाइल मालिको ने अपना मोबाइल प्राप्त करते हुए पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here