“*गमछा माला पहनाकर स्वागत कर देने से कोई कांग्रेसी नहीं बन जाता “, बिना इसके अब नहीं होगा कांग्रेस प्रवेश , कांग्रेस पार्टी ने जारी किया लेटर ,पढ़िए पूरी खबर*,,*जर खान की रिपोर्ट*
रायपुर :::::: पार्टी कार्यक्रम में गमछा माला पहनकर कांग्रेसी बन जाने की प्रथा पर कांग्रेस ने रोक लगा दिया है ।पार्टी ने जिले से लेकर ब्लॉक अध्यक्ष तक को एक पत्र जारी कर साफ साफ लिखा है कि पार्टी कार्यक्रम में किसी के दारा गमछा और माला पहना देने से कोई कांग्रेसी नहीं हो सकता इसके लिए स्थानीय स्तर के कांग्रेस नेताओं की लिखित अनुसंशा जरूरी है।इनके लिखित अनुसंशा के बगैर कांग्रेस प्रवेश होना मान्य नहीं किया जाएगा।
छग कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री (संगठन) मंत्री अमरजीत चावला द्वारा जारी पत्र में लिखा गया है कि सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान माला गमछा पहनाकर पार्टी संगठन में स्वागत करने से पार्टी संगठन में विधिवत प्रवेश नहीं माना जाएगा ।
आपको बता दें कि कई बार ऐसा हुआ है कि स्थानीय स्तर के नेताओं की जानकारी या उनकी अनुसंशा के बगैर कई लोगो को सार्वजनिक कार्यक्रम में कांग्रेसी गमछा और माला पहनकर कांग्रेस प्रवेश करा दिया गया जिसको लेकर पार्टी के भीतर ही भीतर विवाद खड़ा हो गया।भविष्य में ऐसा विवाद न हो इसके लिए पार्टी ने इस बार नया निर्देश जारी कर दिया है।