*छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने विशेष कर्तव्य अधिकारी (जिला शिक्षा अधिकारी ) का किया भव्य स्वागत*
*छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला मोहला मानपुर अ.चौकी ने आज नवीन जिले मोहला मानपुर अ.चौकी के विशेष कर्तव्य अधिकारी (डी ई ओ) के पद पर श्री कमल कपूर बंजारा जी ने नवीन जिला मोहला मानपुर अ.चौकी मुख्यालय मोहला पहुँचकर कार्यभार ग्रहण किया । इस अवसर पर छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के नवीन जिला मोहला मानपुर अ.चौकी के जिला अध्यक्ष श्रीहरी,प्रांतीय संगठन मंत्री बाबूलाल लाडे,प्रांतीय महिला पदाधिकारी ललिता कन्नौजें,राममणि द्विवेदी,देवशंकर तारम,राहुलदेव रामटेके,हिमेश्वरी देवांगन,रविंद्र रामटेके,सुधन सिंह कोरेटि,अरुण पांडे,विजय श्रीवास्तव,अंगद सलामे, सहित भारी संख्या में शिक्षक मौजूद थे। छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका आत्मीय स्वागत किया,इस अवसर पर मोहला विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र देवांगन जी भी उपस्थित रहे….*