*जनपद पंचायत दुर्गुकोंडल की ,सामान्य सभा 19 अक्टूबर को*,,,,,*आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट*
दुर्गुकोंडल ::::::: जनपद पंचायत दुर्गुकोंडल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर सरोज महिलांगे ने बताया है कि जनपद पंचायत दुर्गुकोंडल के सामान्य सभा की बैठक जनपद अध्यक्षता संतों दुग्गा के अध्यक्षता में *जनपद पंचायत के सभा कक्ष में 19 अक्टूबर दिन बुधवार प्रातः 11:00 रखी गई है* ।
श्री महिलागे ने बताया है कि सामान्य सभा की बैठक में *विकासखंड दुर्गुकोंडल के समस्त विभागों के विभाग प्रमुखों को कहा है कि बैठक में प्रमुख एजेंडा विकास कार्यों की समीक्षा सामाजिक सहायता कार्यक्रम, अंतर्गत प्रकरण की स्वीकृति एवं जनपद अध्यक्ष के अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी*।