*छत्तीसगढ़ प्रांतीय निषाद समाज का त्रिमासीक समीक्षा बैठक….पढ़े पूरी खबर…..राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
102

भिलाई -आज दिनांक 16.10.2022 दिन रविवार को छत्तीसगढ़ प्रांतीय निषाद समाज का त्रिमासीक समीक्षा बैठक आहूत किया गया जिसमें *माननीय कुंवर सिंह निषाद जी अध्यक्ष प्रदेश निषाद समाज छत्तीसगढ़* अपने उद्बोधन में कर्मचारी प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ ,युवा प्रकोष्ठ कर्मचारी प्रकोष्ठ, संस्कृतिक एवं साहित्यकार प्रकोष्ठ का गठन करने एवं प्रदेश स्तरीय छात्रावास के लिए फूण्हर रायपुर में भूमि रजिस्ट्री के लिए सहयोग राशि देने वाले सामाजिक बंधु को आभार व्यक्त किया प्रदेश के संगठन में लगभग 28 जिला के प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया समाज में सकारात्मक रुप से परिणाम देखने को मिल रहा है उधबोधन के माध्यम से समाज को संगठित होने के लिए आभार व्यक्त किए जिसमें सभापति के रुप में *माननीय एम.आर.निषाद जी अध्यक्ष मछुवा कल्याण बोर्ड छः ग शासन*, नेहरू राम निषाद जी पूर्व अध्यक्ष, कृपा राम निषाद जी सभापति नगर निगम बिरगांव, हीरा भाई निषाद जी डोंगरगांव श्याम पार कर बिजापुर हरिशंकर निषाद उपाध्यक्ष गायत्री कवच उपाध्यक्ष मनोहर लाल निषाद जी महासचिव अशोक निषाद कोषाध्यक्ष गिरधर निषाद सचिव जानकी निषाद सचिव तीरथ निषाद प्रचार सचिव अशोक निषाद संगठन सचिव अशोक निषाद संगठन सचिव नंद कुमार निषाद उप संगठन सचिव महादेव निषाद सोनी राम निषाद राजनांदगांव, मनीराम का अर्थ पेंड्रा मरवाही राजेंद्र निषाद बालोद, संतोष निषाद गुण्डरदेही, घनश्याम पारकर दल्लीराजहरा, कांशीराम निषाद दल्लीराजहरा,गोपी निषाद दल्लीराजहरा,मुन्नादुर्पत निषाद राजनांदगांव जिलाध्यक्ष, बाला राम निषाद रायपुर, हरप्रसाद कैवर्थ बिलासपुर, सहदेव निषाद बीजापुर, अर्जुन निषाद देवहरा, चंदूलाल निषाद धमतरी, खीर सागर निषाद महासमुंद, दीनूराम निषाद पार्षद,बॉबी निषाद ,भूषण निषाद ,अरविंद निषाद ,बालाराम निषाद, दिनेश निषाद ,श्रीमती सुशीला निषाद राजनांदगांव, संतोषी निषाद धमतरी, पद्मनी निषाद राजनांदगांव, रूपा निषाद, चंद्रिका निषाद, दीप लता निषाद,धनेश्वरी निषाद दल्लीराजहरा, कल्याणी निषाद सरस्वती निषाद एवं समस्त प्रदेश निषाद छः ग के पदाधिकारी गण उपस्थित थे एवं *श्री कृपाराम निषाद अछोली द्वारा 1 लाख , श्री हीरा निषाद डोंगरगांव 61हजार, श्री श्याम फारकू बीजापुर 50हजार, श्री दीनूराम निषाद अछोली 21हजार, श्री सोनी राम निषाद राजनांदगांव 11111.00रुपये, श्री सहदेव निषाद बीजापुर 11हजार* सहयोग करने का घोषणा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here