*भानुप्रतापपुर विधायक मनोज सिंह मंडावी को दी गई श्रद्धांजली *आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट*

0
96

*भानुप्रतापपुर विधायक मनोज सिंह मंडावी को दी गई श्रद्धांजली *आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गूकोंदल :::::::: भानुप्रतापपुर विधायक छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी का अचानक हृदयाघात से मृत्यु होने पर दुर्गुकोंदल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक को श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सोपसिंह आचला जिला महामंत्री गोपी बढ़ाई, विधायक प्रति निधि हुमन मरकाम , भंडार डिग्गी सरपंच धनेश नरेटी ,आनंद तेता, राजू संघोंरिया, सिया राम दरो, रामजी पुड़ो, रजमन कोवाची, तुषार शांडिल्य, सोमदेव कोरेटी,करण, मांझी तोरण दुगा,भुनेश नरेटी व्यापारी संघ कोषाध्यक्ष विनोद पारख राजकिशोर पारख गैद लाल र् शिवचरण सिन्हा, ओम दुग्गा, बाबूलाल चौधरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कमेटी के सदस्य व्यापारी संघ गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here