*कांग्रेस सरकार में, बढ़ते माफियाराज का ,शिकार हो रहा प्रशासनिक तंत्र : ओपी चौधरी*
*तेज नारायण सिंह की रिपोर्ट,*
*मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा ईडी की कार्यवाही को बीजेपी की कार्यवाही बताने के आरोप पर ओपी चौधरी का जवाब…*
रायगढ़:::::::: प्रदेश के दर्जनों ठिकानों सहित प्रशासनिक अधिकारियों के यहां ई डी की छापेमारी को सूबे के मुखिया द्वारा बीजेपी के इशारे पर की गई कार्यवाही बताए जाने पर प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा सरकार में बढ़ते माफिया राज के दखल का यह नतीजा है कि प्रशासनिक तंत्र को इस तरह की कार्यवाही का शिकार होना पड़ रहा है।
ऐसे मामलो को दुर्भाग्य जनक बताते हुए ओपी चौधरी ने कहा कि इस कार्यवाही से प्रदेश शर्मशार हुआ है।
अगस्त माह में पड़े आयकर छापे के दौरान कोल माफियाओं का बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार उजागर हुआ।
इस छापेमारी के दौरान अनेक अधिकारियों की संलिप्तता के साथ साथ लेने देन के मामले सामने आए।
इस दौरान बेनामी संपत्तियो में निवेश किए जाने की पुष्टि भी हुई।
आयकर विभाग ने अधिकृत बयान में पुष्टि करते हुए कहा कि बहुत ही कम समय में दो सौ करोड़ रुपए के लेन देन की प्रविष्टि मिली है।
जिसका इस्तेमाल चुनावी फंडिंग के लिए किया गया है।
ओपी चौधरी ने अगस्त माह में आयकर द्वारा की गई छापेमारी का आज हो रही ई डी की जांच से कनेक्शन होने की संभावना व्यक्त की।
भाजपा नेता ने कहा छग के दर्जनों ठिकानों पर चल रही इस जांच से हमारा प्रदेश शर्मशार हुआ है।
प्रदेश में शराब कोयला रेत सीमेंट भर्ती के कामों में सक्रिय माफिया पैसे की उगाही कर गांधी परिवार को पहुंचा रहे।
प्रदेश की उगाही से पूरे देश की कांग्रेस संचालित हो रही हैं।यही वजह है कि ई डी की छापेमारी बड़े पैमाने पर की जा रही है।
बहुत से उच्च स्तर के अधिकारियों के यहां छापेमारी के दौरान प्रमाणिक साक्ष्य मिलने की बाते भी सामने आई है।
देश के इतिहास मे यह पहली घटना है जब छापेमारी के दौरान प्रदेश के अधिकारियों को शामिल किया गया है।
रायगढ़ के तात्कालिक कलेक्टर को भी ईडी द्वारा जांच के दायरे में लिये जाने की घटना पहली बार हुई है।
ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी पदेन कलेक्टर के यहां ई डी ने छापेमार कार्यवाही की है।
जिन अधिकारियों पर जनता की सेवा के साथ सरकारी योजनाओं के क्रियान्वन का दायित्व हो उनके यहां ही छापा पड़ना दुर्भाग्य जनक है।
पूर्व कलेक्टर होने के नाते ओपी चौधरी ने छग से सभी कर्मचारी अधिकारियों से कहा कि गलत तरीके से गलत कार्यों के चक्कर में नहीं पड़े अन्यथा जांच की ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ेगा।
ऐसी स्थिति का सामना करने से बचने के लिए आवश्यक है कि सतर्क होकर सही का साथ दे।
गलत कार्यों के चक्कर में जैसा बोएंगे वैसा काटना भी पड़ेगा।
ओपी चौधरी ने कहा सरकार के मफियाराज के चक्कर में प्रशासनिक तंत्र का इस तरह फंसना दुर्भाग्यजनक घटना है।