17 साल की स्कूली छात्रा ने ,जहर खाकर की आत्महत्या, स्कूल के प्रिंसिपल पर लगा, प्रताड़ना का आरोप,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,*
कांकेर ::::::::: छत्तीसगढ़ के कांकेर से बड़ी खबर सामने आई है ।
. यहां कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 17 वर्षीय स्कूली छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. ।
आरोप है कि प्रिंसिपल की प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने खुदकुशी जैसा आत्मघाती कदम उठाया है.।
इधर छात्रा की मौत के बाद आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है.।
इस मामले में दर्जनों ग्रामीण और महिलाएं कोतवाली थाने पहुंचे और तत्काल आरोपी प्रिसिपल की गिरफ्तारी की मांग की है.।
मामला कांकेर से महज 10 किलोमीटर दूर ग्राम कन्हारपुरी का है. जहां बिते दिनो कन्हारपुरी हाई स्कूल के 11 वी कक्षा में पढ़ाई करने वाली एक छात्रा ने जहर सेवन की थी छात्रा की स्थिति गंभीर होने पर उसके परिजनो ने धनेलीकन्हार के समुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया था जहां छात्र की ईलाज के दौरान मौत हो गई.।
छात्र की मौत के बाद छात्रा के साथ पढ़ने वाले छात्रों ने परिजनों को बताया की कन्हारपुरी हाई स्कूल के प्राचार्य कृष्णा शरण तिवारी रोजाना छात्र छात्राओं के साथ स्कूल नहीं जाने पर व कुछ ना कुछ कारण से मारपीट करता था. जिसके चलते सभी छात्र छात्राओं में दहशत का माहौल बना हुआ था.।
मृतिका के साथ पढ़ने वाली छात्रा ने बताया की मृतिका के साथ भी प्राचार्य ने मारपीट किया था.।
जिसके दहशत में मृतिका ने घर में जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली ।
वहीं मृतिका के मौत का कारण जानने के बाद परिजन व सैकड़ों ग्रामीण कोतवाली थाना कांकेर पहूंच थाना के सामने प्रदर्शन करते हुए प्राचार्य पर कार्यवाही करने की मांग कि है ।
वहीं पुलिस ने लोगों की शिकायत पर मामले की जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है. ।