*सर्व आदिवासी समाज का चक्काजाम- प्रदर्शन 10 अक्टूबर को,,,,,,*
*दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,*
कांकेर, :::::: सर्व आदिवासी समाज के द्वारा 32 प्रतिशत आरक्षण को कम करने के विरोध में 10 अक्टूबर को सुबह 09 बजे से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं चक्काजाम करने का निर्णय लिया गया है।
निर्णय के तहत पुराना बाजार सुभाषचंद्र बोस चौक बस स्टैंड में पखांजुर मुख्य मार्ग एस्टेट हाइवे क्रमांक 25 में चक्काजाम कर रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
सर्व आदिवासी ब्लॉक इकाई पखांजुर ने 10 अक्टूबर को 32 प्रतिशत आरक्षण को कम करने के विरोध में एक दिवसीय चक्काजाम एवं रैली निकालकर प्रदर्शन करने की लिखित अनुमति के लिए पखांजुर तहसीलदार,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, थाना प्रभारी पखांजुर को सूचित कर दिया है।