*छत्तीसगढ़िया ओलंम्पिक 2022-23 का शुभारंभ….पढ़े पूरी खबर…..मनीष कौशिक की रिपोर्ट*

0
77

कोण्डे ग्राम पंचायत में छत्तीसगढ़िया ओलंम्पिक 2022-23 का शुभारंभ
दुर्गुकोंडल 6 अक्टूबर 2022
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक राजीव मितान क्लब स्तर पर दिनांक 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित होना है कोण्डे ग्राम पंचायत द्वारा आज छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य बाबुलाल कोमरे कोण्डे स्कूल ग्राम सरपंच कीर्ति राणा सचिव सूरज नरेटी, राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष गुमड़ीडीही श्री कैलाश राणा संकुल समव्यक श्री लतीप सोम नोडलअधिकारी राजेश कुर्रे ग्राम पंचायत सराधुघमरे पंचायत सचिव मनबहल सोनवानी नंदकुमार राजीव युवा मितान क्लब एवं ग्रामवासि उपस्थित रहे आज पिठ्ठुल बांटी बिल्लस गिल्ली फुगड़ी खो कबड्डी से खेल शुभआरंभ कराया गया तीनो वर्गो में टीमो की पंजीयन कराकर खेल कराया गया। ग्रामीण वासियो में लैका सियान सब झन ने खुब जमकर भाग लिया साथ ही सभी को जानकारी दी गई जिसमें छत्तीसगढ़िया ओलंपिक छत्तीसगढ़ खेलों का महाकुंभ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक पारंपरिक खेलों के प्रतियोगिताएं गिल्ली डंडा ,भौरा ,बिल्लस, 100 मीटर दौड़ सहित 14 खेल कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री बघेल जी के विशेष पहल पर स्थानीय खेलों का अनूठा महोत्सव महिला पुरुष दोनों श्रेणियों में होंगे। खेल में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक ले सकेंगे भाग गांव से लेकर राज्य स्तर के6 चरणों में होंगे। आयोजन आयोजन 6 अक्टूबर 2022से 6 जनवरी 2023 तक होंगे प्रदेश में स्थानीय प्रतिभाओं को मिलेगा स्थान यह जानकारी देते हुए समस्त ग्रामवासियो को बढ चढकर हिस्सा लेने उतसाहित किया गया सभी को बधाईयां और शुभकामनाए दी गई।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की इस पहल को जम्मो छत्तीसगढ़ वासियो एवं अन्य सभी राज्यो ने काफी सराहना किया है और हमारे ग्रामवासी बहुत खुश हुए। गांववासियो को खेल से जुड़ने का उनके स्वास्थ को पारंपरिक खेलो से मजबूत बनाने का यह बेहतर योजना है। खेलबो पढ़बो और गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ जय जोहार जय छत्तीसगढ़ के साथ शुभारंभ हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here