सुख ,समृद्धि, शांति, के लिए ,देवी मां दुर्गा के 9 दिन पूजा अर्चना के पश्चात आज दसवे दिन विसर्जन की गई ,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,,,,,
बीजापुर, भोपाल पटनम, मददेड ::::::: नव दुर्गा यापा पारा दुर्गा उत्सव समिति,नव दुर्गा समिति सोनार के तत्वधान में दुर्गा मूर्ति की विधि विधान से मूर्ति स्थापना कर 9 दिनों तक विध विधान से सुबह शाम पूजा-अर्चना प्रसाद वितरण की गई ,।
इस दौरान प्रतिदिन पूजा अर्चना धार्मिक पाठ, जस गीत ,रामायण पाठ, मानस गान एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम पूजा अर्चना की ।
पंचमी को कुम कुम पुजा का आयोजन किया गया , ओर अष्टमी को दीप यज्ञ का कार्यक्रम किया गया ।
साथ अष्टमी, को महा अष्टमी पुजा महा आरती का अयोजन किया गया जिसमें भक्तो और श्रद्धालुओ ने मील कर 51महा आरती कीया गया ,।
अष्टमी ओर नवमी के मध्य हवन का अयोजन किया गया हवन सुख समृद्धि मंगल कामना की विधि विधान से हवन पूजा, की ।
हवन कार्यक्रम के पश्चात् कन्या भोज का अयोजन किया गया ,ओर भोज पश्चात् माता के भक्त गण , माता बहनों , को अपनी और परिवार की सुख समृद्धि कुशल मंगल कामना के लिए सुहागन माता बहनों सुहाग श्रॄनगार चढ़ावा का कार्यक्रम
कर आज दशमी तिथि को सर्वसम्मति से पूजा अर्चना कर विदाई दी गई ।
इस दोराना , आदिवासी नॄतय गुमड ढ़ोल व डी जे की धुन नाचते गाते झुमते ,एक दुसरे को गुलाल रंग बिरंगी कलर को एक दुसरे लगातें हुए दुर्गा माता विदाई किया गया ।
इस दौरान आज़ बहुत जम के बारिश होने के बावजूद माता जी के विसर्जन में कोई बाधा नहीं ,मगर बरसात में भी नाचते गातें बड़ी धुम धाम से माता जी को विदाई दी गई ।
इस दौरान दुर्गा माता के पंडित के द्वारा माता जी की मुरती को स्थापित कर विधि विधान से 9 दिनों तक पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया।
आज दसवे दिन सभी कार्यक्रम पश्चात दसवे दिन विसर्जन के दौरान क्षेत्र के लिए सुख, शांति, समृद्धि, की कामना देवी से की गई और पुनः अगले बरस तू जल्दी आना के साथ माता दुर्गा का विसर्जन किया गया ।
इस दौरान दुर्गा मंच से सीधे मेन रोड होते हुए प्रति वर्ष की भांति भ्रमण करते हुए डीजे के धुन में नाचते गाते लोकल आदिवासी नॄतय करते हुए समिति के सदस्य ग्रामीण माता दुर्गा का विसर्जन तालाब में नम आंखों से विदाई दी गई ।
इस दौरान मां दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष , सहित ग्रामीण भारी संख्या में महिला पुरुष दुर दराज से भक्त गण श्रद्धालु गण वह बड़े बुजुर्गो सहित बच्चे शामिल थे।