दुर्गुकोंदल :शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय दुर्गुकोंदल में स्वामी आत्मानंद की 93वां जयंती मनाई गई। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री एस डी दास,पालक बालक समिति से श्रीमती मनीषा तुलावी, महेश जैन,संजय वस्त्रकार,शिव कुमार मडावी,हरीश नागराज,मनोजीत राय,शंकर नागवंशी सीएससी के उपस्थिति में स्वामी आत्मानंद के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन व पूजन के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। दशहरा अवकाश में भी विद्यार्थियों स्वामी आत्मानंद जयंती मनाने के लिए विद्यालय में उपस्थित हुए, कार्यक्रम में योगिता कावड़े एवं उज्जवी वस्त्रकार ने स्वामी आत्मानंद के संक्षिप्त जीवन पर अपना विचार व्यक्त किए व चित्रकला के माध्यम से जागृति ठाकुर के साथ संक्षिप्त जीवन परिचय लेखनपट पर उकेरी। प्राचार्य एस डी दास ने स्वामी आत्मानंद के जीवन से सीख लेते हुए हमें भी अपने जीवन में उत्कृष्ट कार्य करना चाहिए और जिसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है शिक्षा और शिक्षा,अतः अधिक ध्यान अध्ययन अध्यापन में लगाना चाहिए,इसी क्रम में संजय वस्त्रकार ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से स्वामी आत्मानंद से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछ कर विद्यार्थियों में स्वामीआत्मानंद के बारे में विभिन्न जानकारियों को विद्यार्थियों के माध्यम से जाना।इस अवसर पर तीस्ता तुलावी,मनीष जैन,हेमंत पोटाई,नैतिक तुलावी,उत्कर्ष,प्रतिज्ञा ,भावना,अर्चना पटेल,योगिता कावडे,साधना, कीर्ति जैन ,भावेश जैन उज्जवीवस्त्रकार,जागृति ठाकुर के अलावा बालक बालक समिति से मनीषा तुलावी, महेश जैन,शंकर दास नागवंशी सीएससी ,हरीश नागराज मनजीत राय,शिव कुमार मंडावी,भाग्यवान भास्कर,बालमुकुंद साहू,भुनेश्वर नेताम आदि उपस्थित थे।