*राजीव युवा मितान क्लब चवेला द्वारा टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता समापन समारोह* .. आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट,,,,,,,

0
82

*राजीव युवा मितान क्लब चवेला द्वारा टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता समापन समारोह* .. आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट,,,,,,,

भानुप्रतापपुर::::: ग्राम पंचायत चवेला में पांच दिवसीय दिनांक 26 से 30 सितंबर तक टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया ।जिसमें चवेला विरुद्ध बाँसला का फाइनल मैच में बाँसला प्रथम पुरस्कार 8000 रुपये एवं ट्रॉफी(समिति के द्वारा),
द्वितीय पुरुस्कार ग्राम चवेला टीम को 4000 रुपये एवं ट्रॉफी(मुख्य अतिथि श्रीमती मनिषा निशाँत ठाकुर जनपद सदस्य द्वारा) रखा गया था।

उक्त समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मनिषा निशाँत ठाकुर व विशेष अतिथिगण के रूप में श्रीमती रामेश्वरी हेमू पटेल (सरपंच), अश्वनी यादव मितान क्लब अध्यक्ष ,पुरषोत्तम (पंच ) विजय चालकी ( उपाध्यक्ष )गोपाल कोलीयारा सचिव ,श्री विशंभर बंजारे उदय कोलीयारा ,दिलीप यादव, हरिचंद यादव ,हल्कू राम मरकाम, संदीप सिन्हा , राजेश चालकी व ग्रामवासी जन उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here