हर घर नल और ,शुद्ध जल पहुंचाने लोगों को, किया जा रहा जागरूक,,,,, आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट,,,,,
छत्तीस गढ़ चारामा,,,,,
चारामा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम टहकापार जल जीवन मिशन के तहत संस्था प्रतीक्षा ऑर्गनाइजेशन की ओर से पहुचाबो पानी कुरिया कुरीया मुहाटी मुहाटी योजना का कार्यक्रम किया जा रहा है विजय राज जी के मार्गदर्शन में चारामा ब्लॉक के जल जीवन मिशन के टीम लीडर एवं कोऑर्डिनेटर रुपेश यादव प्रियंका यादव एवम् अमिला गावड़े गांव में पहुंचकर लोगों को जल जीवन मिशन के बारे में जानकारी दे रहा है ग्राम पंचायत टाहका पार मे इस योजना का प्रचार प्रसार संस्था द्वारा किया गया जिसमें लोगों को यह जानकारी दिया गया कि दूषित पानी से फैलने वाले बीमारियों से अवगत कराया गया और साथ ही साथ जल बहिनियो को एफटीके के माध्यम से जल प्रशिक्षण सिखाया जा रहा है जिसमें आयरन नाइट्रेट क्लोराइड आदि का जांच सिखाया गया एवं इससे नुकसान एवं फायदे के बारे में अवगत कराया जा रहा है साथ ही साथ वर्षा जल संचयन एवं घरों में सोख्ता गड्ढा की महत्व को समझाया जा रहा है भविष्य में पानी की समस्या ना हो इसलिए जरूरत के हिसाब से ही पानी का उपयोग एवं जल संरक्षण एवं संवर्धन के बारे में गांव के सभी नागरिकों को समझाया जा रहा है