*छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने विधायक से पदोन्नति कराने की मांग की*
*मोहला मानपुर चौकी*:–छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई मोहला मानपुर चौकी ने माननीय इंद्रशाह मंडावी विधायक मोहला मानपुर एवं संसदीय सचिव छतीसगढ़ शासन से मिलकर प्रधानपाठक प्राथमिक शाला के पदो पर शीघ्र पदोन्नति कराने की मांग की गई, छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन मोहला मानपुर चौकी के जिला अध्यक्ष श्रीहरी के नेतृत्व में विधायक महोदय जी से मुलाकात कर मांग हेतू ज्ञापन सौंपा गया,इस पर विस्तृत चर्चा सकरात्मक रूप से हुई इस चर्चा में प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय संगठन मंत्री बाबूलाल लाडे,प्रांतीय महिला प्रतिनिधि ललिता कन्नौजे,जिला उपाध्यक्ष राममणी द्विवेदी,जिला प्रचार सचिव जीवन नेताम,राहुल रामटेके,देवशंकर तारम सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।