*निषाद समाज ने विधायक मंडावी जी की उपस्थिति में मनाया जिला स्तरीय तीज मिलन एवं शपथग्रहण समारोह…..पढ़े पूरी खबर….राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
175

*निषाद समाज ने विधायक मंडावी जी की उपस्थिति में मनाया जिला स्तरीय तीज मिलन एवं शपथग्रहण समारोह*

*मोहला मानपुर अं.चौंकी:-* नवीन जिला मोहला मानपुर अं चौंकी निषाद केंवट समाज एवं जिला महिला संगठन का तीज मिलन एवं शपथग्रहण

 

समारोह में मुख्य अतिथि मोहला मानपुर विधानसभा के विधायक एवं संसदीय सचिव आदरणीय श्री इन्द्रशाह मंडावी जी, अध्यक्षता मान. श्री जगदीश राम निषाद जी अध्यक्ष निषाद समाज एम. एम. सी., विशेष अतिथि मान.श्री लगनूराम चंद्रवंशी अध्यक्ष ज.पं.मोहला,मान.श्री नोहरुराम कुमेटी जी, मान.श्रीमती गमिता लोन्हारे जी उपाध्यक्ष

ज.पं.मोहला,मान.श्रीमती सरस्वती ठाकुर जी सरपंच ग्राम पंचायत मोहला, मान.श्री अब्दुल खालिक जानू जी उप सरपंच ग्राम पंचायत मोहला,श्रीमती लता साव जी,श्रीमती संतोषी श्रीवास जी, मान.श्री गिरधर निषाद जी प्रदेश सचिव छ. ग. निषाद समाज, मान. श्री दुरपत मुन्ना निषाद जी अध्यक्ष जिला निषाद समाज राजनांदगाँव , श्री आर. आर. निषाद जिला संरक्षक एम. एम. सी, श्री चतुर सिंह निषाद न. परिक्षेत्र अध्यक्ष चिल्हाटी, श्री लच्छु साबला न. परिक्षेत्र अध्यक्ष मानपुर श्री बहुर सिंह निषाद कोषाध्यक्ष जिला एम. एम. सी, श्री बंशी विनायक उपाध्यक्ष एम. एम. सी एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री नरेन्द्र जय निषाद क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मोहला, श्रीमती सुशीला निषाद जी, पु. प्रांतीय सचिव एवं उपाध्यक्ष जिला निषाद समाज राजनांदगाँव , श्रीमती पदमनी निषाद जी अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ जिला निषाद समाज राजनांदगाँव, श्रीमती कुमारी बाई निषाद जिला उपाध्यक्ष निषाद समाज एम. एम. सी., श्रीमती शैलेन्द्री साबला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ नवीन जिला मोहला मानपुर अं चौकी,श्रीमती मन्दा निषाद, गोकुल निषाद, ईश्वर निषाद, संतोष निषाद, अश्वन निषाद एवं बहूँत से सामाजिक पदाधिकारियों उपस्थिति रही।


नवीन जिला मोहला मानपुर अं. चौकी के सभी नवीन परिक्षेत्र से सामाजिक पदाधिकारी एवं सामाजिक बंधुओ भाईयों, महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ कर्मचारी प्रकोष्ठ, और छोटे बच्चों के साथ अधिक संख्या में सामाजिक गणमान्यजन उपस्थित हुए । कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ के द्वारा मटका फोड़ खेल किया गया एवं अन्य खेल भी किया गया समाज के छोटे बच्चियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दिया गया और कार्यक्रम में सभी जिला के सामाजिक जनो द्वारा सहयोग दिया गया जो समाज की एकता और संगठन को बनाए रखने का संदेश प्राप्त हुआ है कि आगे भी भविष्य में संगठन को बनाए रखने के लिए इस तरह से बड़े सामाजिक कार्यक्रम होते रहे।विधायक महोदय मान. श्री मंडावी जी ने नवीन जिला गठन पश्चात सर्वप्रथम इतने वृहद और विशाल कार्यक्रम का सफल आयोजन करने के लिए नवीन जिले के सभी निषाद परिवारों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here