व्यापारियों ने चेम्बर भवन की रखी है मांग विधायक ने कहा जल्द होगा निराकरण।
,,,,,,,,,,भोपालपटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,
भोपालपटनम।
स्थानीय व्यापारियों ने क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी से मुलाकात कर व्यापारी भवन की मांग की है।
शुक्रवार को भोपालपटनम के समस्त व्यापारियों ने एक निजी मकान में बैठक बुलाकर विधायक से कई मुद्दों पर चर्चा की है व्यापारियों की मुख्य मांग थी कि चेंबर भवन बनना चाहिए भवन नही होने की वजह से व्यापारिक कार्यक्रमो, बैठकों व बाहर से आ रहे व्यापारियों को रुकने की व्यवस्था नही हो पाती है। जिसकी वजह से व्यापारिक कार्यक्रमो में दिक्कतें हो रही है। इस मसले पर विधायक विक्रम मंडावी ने हामी भरते हुए कहा है कि जिला पंचायत सदस्य बसंत राव टाटी व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कामेश्वर राव गौतम को व्यापारियों के साथ मिलकर जगह चयन करे उसके बाद बजट की स्वीकृति तुरन्त दी जाएगी। भवन के निराकरण को लेकर व्यापारी संगठन ने विधायक का आभार व्यक्त किया। इस बैठक में व्यापारी संघ के अध्यक्ष जी प्रेमकुमार, राजाराम सोनी, भीमारप विश्वनाथ, तेज नारायण सिंह, गुज्जा मुरली, कीर्ति लक्ष्मीनारायण, रियाज खान, मो. इमरान खान, राजेश पनकनटीवार, गुज्जा प्रवीण, मिनहाज अहमद, वैभव व अन्य व्यापारी साथी उपास्थि रहे।