अवैध रेत परिवहन, उत्खनन पर लगातार अर्थदंड सहित वैधानिक कार्यवाही जारी
,,,,,,,,,,,,भोपालपटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,,,
24 हजार से अधिक की राशि वसूली किया गया
बीजापुर बीजापुर जिले में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में 27 सितम्बर 2022 तक बीजापुर जिले में रेत अवैध परिवहन के 8 प्रकरण बनाये गये हैं जिनमें से 4 प्रकरणों में अर्थदण्ड के रूप में 24 हजार 68 रूपए वसूली कर खनिज राजस्व मद में जमा कराया गया है, शेष 4 प्रकरणों पर वैधानिक कार्यवाही प्रक्रियाधीन है तथा रेत अवैध भंडारण के 1 प्रकरण पर वैधानिक कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
निर्देशानुसार राजस्व विभाग अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं तहसीलदार द्वारा अपने-अपने कार्य क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। खनिज अमले द्वारा पूरे जिले में कार्यवाही कर रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर अंकुश लगाया जा रहा है। 5 सितम्बर 2022 को बीजापुर, भैरमगढ़ रोड़ में खनिज निरीक्षक, बीजापुर के जांच/भ्रमण के दौरान 2 ट्रेक्टर को बिना रॉयल्टी पर्ची से रेत परिवहन करते पाये जाने पर रेत का अवैध परिवहन मानते हुए वैधानिक कार्यवाही कर अर्थदण्ड की वसूली की गई। 14 सितम्बर 2022 को भ्रमण के दौरान मुरकीनार में अवैध रेत परिवहन करते पाये जाने पर तहसीलदार उसूर द्वारा 2 मेटाडोर वाहनों को जप्त किया गया। प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही उपरांत अर्थदण्ड की वसूली की गई है।
9 सितम्बर 2022 को भ्रमण के दौरान गिलगिच्चा में अवैध रूप से भण्डारित रेत पाये जाने पर तहसीलदार भोपालपटनम द्वारा रेत को जप्त कर महेन्द्र तलाण्डी वन समिति अध्यक्ष, के सुपूर्द रखा गया है तथा अवैध भंडारण प्रकरण तैयार कर जिला कार्यालय खनिज शाखा को प्रेषित किया गया है। प्राप्त प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 18 सितम्बर 2022 को भ्रमण के दौरान बीजापुर, गंगालूर मार्ग में अवैध रेत परिवहन करते पाये जाने पर 2 ट्रेक्टर एवं 1 मेटाडोर वाहनों को तहसीलदार बीजापुर द्वारा जप्त कर थाना प्रभारी बीजापुर को अभिरक्षा में सुरक्षार्थ रखा गया है। प्रकरण तैयार कर जिला कार्यालय खनिज शाखा को प्रेषित किया गया है, प्राप्त प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 23 सितम्बर 2022 को तहसीलदार बीजापुर एवं खनि निरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर भट्ठीपारा बीजापुर में अवैध रेत परिवहन करते मेटाडोर को जप्त कर थाना प्रभारी बीजापुर की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ रखा गया है। प्रकरण तैयार कर जिला कार्यालय खनिज शाखा को प्रेषित किया गया है, प्राप्त प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।