*अंबागढ़ चौकी पुलिस को मिली चोरी की मामले को सुलझाने में सफलता……पढ़े पूरी खबर….राजेंद्र टेंबुकर के साथ मनीष कौशिक की रिपोर्ट*

0
244

थाना अंबागढ़ चौकी जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी

एटीएम से पैसे निकालने के बहाने लोगों का एटीएम बदलकर चोरी करने वाले दो एटीएम चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
आरोपी गणों के कब्जे से अलग-अलग बैंक के 12 एटीएम कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी किया गया जप्त
शहरी एवं कस्बा क्षेत्र में एटीएम मशीन में भोले भाले लोगों को बनाते थे निशाना
आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय पेश कर भेजा गया जेल

अंबागढ़ चौकी पुलिस को मिली चोरी की एक और मामले को सुलझाने में सफलता

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नवीन जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी श्री वाई0 अक्षय कुमार (IPS) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर श्री पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ़ चौकी श्री अर्जुन कुमार कुर्रे के दिशा निर्देशन में जिले के थाना क्षेत्र में चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाते दो आरोपियों को चोरी के एटीएम तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी क्रमांक सीजी 28 एल 7004 कीमती लगभग ₹15000 जब तक कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया

दिनांक 26 सितंबर 2022 को प्रार्थी हुमन नागेश्वर पिता विष्णु राम नागेश्वर निवासी सिंघाभेड़ी थाना चिल्हाटी ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह घटना दिनांक 25 सितंबर 2022 को दोपहर लगभग 02:30-3:00 बजे के मध्य अंबागढ़ चौकी स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पैसे निकालने के लिए गया था, इस दौरान दो अंजान युवक एटीएम पक्ष में पहुंचे और प्रार्थी को बातों में उलझा ए रखते उसके एटीएम कार्ड को चालाकी से बदली कर लिए और मौके से फरार हो गए कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाना अंबागढ़ चौकी में अपराध क्रमांक 234/2022 धारा 380, 34 भारतीय दंड संहिता पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया| घटना के फरार आरोपियों की पतासाजी के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े द्वारा थाना स्टाफ को सादी वर्दी ATM मशीनों के आसपास स्टॉप लगाया गया था दिनांक 27 सितंबर 2022 को दो संदिग्ध व्यक्ति शासकीय उचित मूल्य दुकान अंबागढ़ चौकी के पास स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के एटीएम के पास रेकी करते मिले जिन्हें संदेह के आधार पर थाना लाकर पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम 01. रितिक कुम्भकार पिता बलदाऊ कुम्कार उम्र 23 साल निवासी खर्रीपारा बसीरखान वार्ड काली मंदिर के सामने मुंगेली थाना मुंगेली जिला मुंगेली हाल पता जगन्नाथ चौंक कोटा मराठी के यहां, रायपुर थाना सरस्वती नगर जिला रायपुर 02. शुभम गुप्ता पिता विनोद गुप्ता उम्र 22 साल साकिन अमरौना थाना चंदबढ़ जिला जौनपुर(उ0प्र0) हाल पता मंगल भवन कोटा रायपुर बंगाली आंटी के घर रायपुर थाना सरस्वती जिला रायपुर बताया जो दिनांक 25 सितंबर 2022 को प्रार्थी के साथ एटीएम चोरी की घटना को स्वीकार करना बताएं तथा पूछताछ दौरान कुम्हारी के केनरा बैंक एटीएम से एटीएम कार्ड चोरी कर ₹8500, भिलाई के एसबीआई एवं एक्सिस बैंक से एटीएम कार्ड चोरी कर ₹7000, राजनांदगांव के एसबीआई एटीएम एवं पंजाब नेशनल बैंक से, डूंगर गांव के हिताची एटीएम मशीन से कार्ड चोरी कर ₹5000, टाटीबंध रायपुर के एसबीआई एटीएम से कार्ड चोरी कर ₹6000 तथा अंबागढ़ चौकी के पंजाब नेशनल बैंक एटीएम से प्रार्थी का एटीएम कार्ड चोरी करना बताया, चोरी की रकम को आपस में बांटना, कुछ पैसे खर्च होना तथा दोनों आरोपियों से विभिन्न बैंक कंपनियों के एटीएम कार्ड जिसमें भारतीय स्टेट बैंक के चार एटीएम यूनियन बैंक के दो एटीएम बैंक ऑफ बड़ौदा के एक एटीएम देना बैंक का एक एटीएम कार्ड एचडीएफसी बैंक का एटीएम कार्ड पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड जिला सहकारी बैंक दुर्ग का एक एटीएम कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी क्रमांक सीजी 28 एल 7004 कीमती लगभग ₹15000 एवं आरोपी रितिक कुम्भकार से ₹3000 एवं शुभम गुप्ता से ₹3500 जप्त किया गया है| आरोपी गणों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया|
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, सहायक उपनिरीक्षक बिसेलाल कंवर, शंकर बर्वे, प्रधान आरक्षक 350 जनक लाल उमरिया, आरक्षक 454 सुशील राऊत, आरक्षक 1678 सुनील सिंह, आरक्षक 1674 विजय कुर्रे एवं आरक्षक 1609 इस्माइल खान का उल्लेखनीय योगदान रहा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here