जिले में संचालित विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा- कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक ,,,,,,,,,,,भोपालपटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,

0
165

जिले में संचालित विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा-

कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक

,,,,,,,,,,,भोपालपटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,

बीजापुर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिले में संचालित विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। वहीं धान खरीदी के व्यापक तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, जिसमें नवीन धान उपार्जन केन्द्रों सहित जिले के समस्त धान उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करने, केन्द्रों में साफ-सफाई, कम्प्यूटर, तौल मशीन, बारिश के संभावना को देखते हुऐ धान की सुरक्षात्मक उपाय, धान खरीदी केन्द्रों में किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुऐ पेयजल, शौचालय, टीवी इत्यादि की व्यवस्था करने एवं संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण कर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। धान खरीदी को सुचारू रूप से संचालित करने पर्याप्त बारदाना की आपूर्ति पीडीएस दुकानों से समिति में बारदाना का परिवहन संबंधी दिशा-निर्देश दिए।
जिले में निर्माण कार्यों सड़क, भवन पुल-पुलिया की प्रगति की समीक्षा करने हेतु निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने गुणवत्ता की नियमित निरीक्षण करने सहित स्कूल, आंगनबाड़ी, छात्रावास, पोटाकेबिन, गौठान, स्वास्थ्य केन्द्रों का जिला स्तरीय नोडल अधिकारी द्वारा निरीक्षण कर संस्थान की व्यवस्थाओं का जायजा लेने रनिंग वाटर, साफ-सफाई, शौचालय, भवन की स्थिति, बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं का मानिटरिंग करने के निर्देश दिए।
छत्तीसगढ़ शासन के महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी की विस्तृत समीक्षा किया गया जिसमें नियमित गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट का उत्पाद उनके विक्रय एवं उठाव की जानकारी ली। वहीं गौमूत्र से बने कीटनाशक का विक्रय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। व्यक्तिगत एवं सामुदायिक बाड़ी अर्न्तगत सब्जी उत्पादन, धान के बदले अन्य फसल की समीक्षा, त्रुटिरहित गिरदावरी, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, जल-जीवन मिशन अर्न्तगत जल प्रदाय की प्रगति, सौर ऊर्जा, जाति प्रमाण पत्र, आत्मानंद स्कूलों मंे शिक्षकों की भर्ती, कौशल विकास अर्न्तगत प्रशिक्षण की स्थिति सी-मार्ट के संचालन एवं प्रगति सहित आरबीसी 6-4 अर्न्तगत पशु क्षति, मानव क्षति एवं मकान क्षति के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण, एसडीएम, डीप्टी कलेक्टर, तहसीलदार सहित सीईओ जनपद पंचायत उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here