*बंजारी माता मंदिर में कवार नवरात्र पर्व की तैयारी को लेकर हुई बैठक घटस्थापना 26 सितंबर 2022 को*
दुर्गूकोंदल. 23 सितंबर 2022 हाहालद्दी स्थित मां बंजारी माता मंदिर में कवार नवरात्र पर्व की तैयारी को लेकर मंदिर समिति के द्वारा बैठक हुई. मंदिर समिति के अध्यक्ष घनश्याम सिंहा ने बताया *कवार नवरात्र पर्व का शुभारंभ 26 सितंबर 2022 से होने जा रहा है*. इसकी तैयारी को लेकर समिति के सदस्यों की बैठक रखी गई थी. *बंजारी माता मंदिर हाहालद्दी में कवार नवरात्र का कलश स्थापना 26 सितंबर को सुबह 11 बजे घट स्थापना की जाएगी*. *पंचमी पूजन 30 सितंबर महा अष्टमी 3 सितंबर पूर्णाहुति पूजन, हवन को पूर्णाहुति की जाएगी*. तेल ज्योति कलश स्थापना के लिए *25 सितंबर शाम 5 बजे तक पंजीयन कराया जा सकता है. तेल कलश के लिए 1101 रुपए* निर्धारित है पंजीयन हेतु दुर्गुकोंडल में सुमन जनरल स्टोर बस स्टैंड, दुर्गुकोंडल मंदिर परिसर बाजारी मंदिर हाहालददी मे,. पंजीयन करा सकते हैं। नवरात्र को लेकर मंदिर समिति के द्वारा मंदिर प्रांगण की साफ-सफाई ज्योति क्लास का साफ सफाई एवं अन्य तैयारी समिति के सदस्यों के द्वारा की जा रही है वहीं नवरात्र पर्व में पूरे 9 दिन धूमधाम से मनाया जाएगा साथ ही नवरात्र के दौरान प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रम जस गीत रामधुनी रामायण पाट एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम होंगे बैठक में *मंदिर समिति के उपाध्यक्ष चैतू राम नरेटी, सचिव राजेंद्र सिन्हा, भगवानी राम सिन्हा, राजेंद्र सिन्हा, मोहन सिन्हा, सोहन सिन्हा, जीवनलाल सिन्हा, हरीश चंद्र सिंहा, अनिल सिन्हा, भूपेंद्र सिंन्हा* व अन्य समिति के सदस्य उपस्थित थे.।