*आम आदमी पार्टी का ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सामुदायिक भवन दुर्गुकोंदल में आयोजित की गई*

0
58

दुर्गुकोंदल-23 सितंबर-आम आदमी पार्टी का ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सामुदायिक भवन दुर्गुकोंदल में आयोजित की गई। जिसमें दिल्ली से आए हुए सेंट्रल आब्जर्वर एवं साउथ जोन के प्रभारी श्री राकेश साव जी उपस्थित हुए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए भ्रष्टाचार मुक्त ईमानदार पार्टी कोई है तो वह आम आदमी पार्टी है। और इस पार्टी के ईमानदार कामों की वजह से दिल्ली पंजाब जैसे राज्यों में सरकार बन चुकी है। छत्तीसगढ़ में भी बड़ी उम्मीद के साथ आम आदमी पार्टी की ओर लोग देख रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए हमें कमर कसनी होगी प्रत्येक कार्यकर्ताओं को प्रत्येक गांव में जाकर दस नए कर्मठ निस्वार्थ भाव वाले कार्यकर्ताओं को चुनना होगा।और आम आदमी पार्टी के विचारधाराओं को जन जन तक पहुंचा कर इमानदार और साफ नियत की राजनीति के बारे में बतानी होगी। कार्यकर्ता सम्मेलन को प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने भी संबोधित किया संबोधन में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को राज्य बने 21 वर्ष पूर्ण हो चुकी है।लेकिन कांग्रेस और भाजपा की भ्रष्टाचार राजनीति के चलते छत्तीसगढ़ वासियों को ठगी का शिकार होना पड़ रहा है।क्योंकि छत्तीसगढ़ में अपार संपदा होने के बावजूद भी यहां के लोगों के लिए ना अच्छी सड़क बन पाई है।ना स्कूल स्वास्थ्य सुविधाओं का बत्तर हाल है। लोग बेरोजगार घुम रहे हैं।उनके लिए ना अच्छी नौकरी ना ही रोजगार का साधन सरकार बना पाई है। लेकिन अब छत्तीसगढ़ बदलाव चाह रही है और यहां के लोग विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को देख रहे हैं। कार्यक्रम को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्य देवलाल नरेटी ने भी संबोधित किया संबोधन में उन्होंने कहा हमें जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक गांवों में जाकर लोगों को अरविंद केजरीवाल की विचारधारा एवं भ्रष्टाचार मुक्त साफ नियत वाली सरकार के बारे में बताने की जरूरत है।इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के विचार धाराओं से प्रभावित होकर कांग्रेस के कार्यकर्ता धनेश बढ़ाई मंत्रालय में नौकरी को त्यागपत्र देने वाले अरुण कल्लो सहित कुल 11 लोगों ने आप का सदस्यता लिए।जिनको प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी एवं राकेश साव जी टोपी पहना कर सदस्यता दिलाए।इस अवसर पर प्रदेश सहकोषाध्यक्ष हरेश चक्रधारी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष समीर खान जिला अध्यक्ष परवेज खान हिंरगु पुडो़ रमेश दुग्गा नेमालाल कोमरा बिरसिंह नरेटी विजय गावडे़ अजय तोप्पा उमेश्वरी रमशिला कोमरा बाबूलाल नायक सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here