कोरर-दुर्गा मंदिर में दुर्गाउत्सव की तैयारी पूर्ण,जलाएं जाएंगे आस्था के जोत ।
कोरर के मेनरोड में स्थित दुर्गा मंदिर में हर बार की तरह इस बार भी सोमवार से दुर्गाउत्सव (नवरात्रि) की धूम रहेगी पूरे नव दिन विशेष पूजन पाठ वृंदावन से पधारे आचार्य दीपक कृष्ण महाराज जी द्वारा किया जाएगा साथ ही रात्रि में संगीतमय आरती की जाएगी एवं आस्था के दीपप्रज्वलित किया जाएगा मनोकामना जोत की सहयोग राशि 701 रुपये रखी गई है जिस हेतु विक्की पुरामे से संपर्क कर सकते है आस्था के इस त्योहार में पूरे 9 दिन ग्राम का माहौल भक्तिपूर्ण बना रहता है बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुँचते है साथ ही अष्टमी के दिन हवन का अनुष्ठान किया जाएगा उक्त जानकारी डॉ नवीन पाण्डेय द्वारा दी गई है।