दो लाख के इनामी सहित 5 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,
सुकमा :::::::: पुलिस अधीक्षक कार्यालय नक्सल ऑप्स सुकमा में एसपी सुनील शर्मा सीआरपीएफ अधिकारी सूर्यकांत सिंह,गिरिजा शंकर साव उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स कोन्टा के समक्ष बिना हथियार के पांच नक्सलियों ने आज आत्मसमर्पण किया ।
छ.ग. शासन के “पुनर्वास नीति”(पूना नर्कोम) तथा जिला पुलिस सुकमा द्वारा चलाये जा रहे “पूना नर्कोम” अभियान” नई सुबह- नई शुरूआत से प्रभावित होकर अपना आत्मसमर्पण किया ।
ज्ञात हो कि बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. डीआईजी सीआरपीएफ राजीव कुमार ठाकुर, डीआईजी कमलोचन कश्यप दंतेवाड़ा रेंज के सुकमा नक्सल ऑप्स एएसपी किरण चव्हाण, एएसपी गौरव मंडल कोंटा के मार्ग दर्शन में चलाए जा रहें इस अभियान से प्रभावित होकर माड़वी जोगा प्लाटून नं. 10 सदस्य,मुचाकी देवा (जंगल कमेटी अध्यक्ष), नेन्ड्रा आरपीसी अंतर्गत, माड़वी माड़ा मिलिशिया डीप्टी कमाण्डर, मुचाकी कोसा ,जंगल कमेटी सदस्य, कट्टम हडमा विकास कमेटी सदस्य ने अपना आत्मसमर्पण कर दिया है ।
सभी आत्मसर्पित नक्सलियों को आत्मसमर्पण कराने में उप कमाण्डेंट 219 वाहिनी सीआरपीएफ जयराम प्रसाद, उप कमाण्डेंट सीआरपीएफ,पार्थ सारथी, निरीक्षक देवेन्द्र ठाकुर थाना प्रभारी भेजी निरीक्षक हेमंत पटेल डीआरजी कमाण्डर का विशेष योगदान रहा।
आत्मसमर्पित नक्सली को छत्तीसगढ़ शासन की पुर्नवास योजना के तहत प्रोत्साहन राशि व अन्य सुविधाये प्रदाय किया जायेगा।
*इन घटनाओं मे सर्वाधिक शामिल रहा माड़वी जोगा*
आत्मसमर्पित माडवी जोगा प्लाइन नं. 10 सदस्य
वर्ष 2009-2010 मिलिशिया सदस्य वर्ष 2011-
2014 कोंटा एलओएस सदस्य वर्ष 2015 से जूलाई 2022 प्लाटून नं. 10 सदस्य के साथ इन घटनाओं में रहा शामिल ।
पिडमेल मुठभेड वर्ष 2014 , सात जवान शहीद बुरकापाल एम्बुश वर्ष 2017 , 25 जवान शहीद मिनपा मुठभेड़ वर्ष 2020 ,17 जवान शहीद गलगम मुठभेड़ (बीजापुर) वर्ष 2021, दो जवान शहीद शेष अन्य आत्मसमर्पित नक्सली थाना भेजी क्षेत्र में घटित सड़क खोदना, स्पाईक लगाना, नक्सली पर्चा लगाना,आइईडी लगाने जैसे विभिन्न गतिविधियों में सम्मिलित रहे ।