भोपाल पटनम मे चोरों के होसलें बुलंद, बीच बस्ती से शिव मन्दिर के दान को ले उड़ा चोर प्रशासन गंभीर नही ,,,,,,,,,, भोपाल पटनम से तेज नारायण की रिपोर्ट ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
शिव मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने दान पेटी में हाथ साफ करते हुए नगद रकम पार कर दिया है,,,,
भोपाल पटनम :::::: नगर के बीचों बीच पुलिस पेट्रोल पंप के सामने शातिर चोरों ने मंदिर के अंदर लगे दान पेटी में तकरीबन 50 हजार से ज्यादा का नगद रकम पार करने में सफल हो गए है।
बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह जब भक्त दर्शन करने आए तो पता चला कि दान पेटी का ताला टूटा हुआ है ,और पैसा नही है।
मंदिर में पहले आए मंदिर के अध्यक्ष कमल सिंह कोर्राम व कोषाध्यक्ष मुरली चाण्डक ने इस घटना को देखा की दानपेटी का ताला टूटा ओर दानपेटी के अंदर की दान राशि गायब हैं ।
मुरली चाण्डक ने बताया कि 6 से 7 माह का पूरा ,दान पैसा दानपेटी में रखा हुआ था ।
चाण्डक ने बताया कि शिवरात्रि के समय साल में एक बार मंदिर के दानपेटी को खोलकर पैसा निकाला जाता है।
और इस साल का पूरा पैसा पेटी में ही रखा हुआ था।
मंदिर जैसी पवित्र जगह में इस तरह की घटना को सुनकर नगर के सभी लोग चिंतित हो गए।
चोरों के होसलें बुलन्द हों रहे आए दिन नगर में चोरी के वारदातें बढ़ते जा रहे है ।
चोर बड़े-बड़े चोरियों को अंजाम दे रहे है प्रशासन खामोश हैं ।
पिछले दिनों नगर के बस स्टैंड में मोबाइल दुकान, तहसील आफिस के पास बाइक पार व अन्य बड़े चोरी की घटनाएं सामने आ रही है।
इतने बड़े चोरी की वारदातों के बाद भी प्रशासन गंभीर नही है।
इसका नतीजा चोर बैखौफ होकर अपने नापाक मंसूबो पर कामयाब हो रहे है।