*ट्रको की रफ्तार में बाल बाल बचे तीन भाई एक भतीजा।आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट:-*
भानुप्रतापपुर:-
सुबह सुबह फिर हुआ हादसा भानुप्रतापपुर चौक पर वाहन चालकों की लापरवाही जारी…….
भानुप्रतापपुर मुख्य चौक पर दल्ली राजहरा की ओर से आ रही ट्रक एवं कांकेर की ओर से आ रही मारुति स्विफ्ट कार मुख्य चौक पर अल सुबह टकरा गए….हालांकि इस घटना में कोई जनहानी नहीं हुई पर…. गलती किसकी है यह तो पता नहीं चल सका हां इतना जरूर है कि आज की सुबह बड़े हादसे से बच गई।
लेकिन ट्रकों की रफ्तार कम होने का नाम नही ले रही है
वही आऐ दिन कुछ ना कुछ घटनाएं सामने आही जाती है ।
उसी तरह आज तडके सुबाह बालोद गुरूर क्षेत्र ठेकवाडिही से आ रहे बालचंद साहू वा उन्के सगे भाई भतीजे जो कि परिवार काम से दुर्गूकोंदल जा रहे थे अचानक मुख्य चौक में दल्लीराजहरा की ओर से आ रही ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मर दी वहीं बालचंद के सिर वा बदन मे चोटे आई है वही उसके छोटे भाई को भी चोंटे आई है जिनका भानुप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज जारी है बताया जा रहा है कि उचित इलाज हेतु आगे रिफर करने की तैयारी की जा रही है।