*अंतिम चरण में युवक कांग्रेस का चुनाव- zRo*
*होल्ड मतदान को सुधारने का दिया जा रहा है मौका -कपिल*
कांकेर- छत्तीसगढ़ में चल रहे युवक कांग्रेस के चुनाव का परिणाम अब बहुत ही जल्दी घोषित होने वाला है अंतिम चरण में युवक कांग्रेस का चुनाव आ पहुंचा है जिले में कुल 25866 मतदान हुआ हैं जिसमें जाचं उपरात 12548 मत इन प्रोसेस में हैं व 10328 मत को होल्ड में रखा गया हैं तथा 2990 मतो को रिजेक्ट किया गया हैं होल्ड में रखें मत को सुधारने का अंतिम मौका युवक कांग्रेस के नेताओं को दिया जा रहा है जिसकी ट्रेनिंग हेतु आज बस्तर क्षेत्र के यू कां चुनाव अधिकारी *कपिल दामदर* ने चुनाव में भाग लेने वाले युवा नेताओं से चर्चा की व होल्ड में रखे हुए मत को सुधारने के अंतिम मौके की जानकारी दी ।। युवक कांग्रेस चुनाव में जिले से सैकड़ों युवा नेताओं ने भाग्य आजमाया हैं जिसमें *प्रमुख रूप से प्रदेश आकाश शर्मा व आशिष मोनु अवस्थी आमने-सामने खड़े हैं वही कांकेर जिले से प्रदेश अध्यक्ष पद हेतु चकेश्वर गढ़पाले व प्रदेश महासचिव हेतु पुर्व जिलाध्यक्ष व भानुप्रतापपुर के युवा पार्षद पंकज राज वाधवानी, भी मैदन में उतरे हैं वहीं जिलाध्यक्ष हेतु विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी के सुपुत्र अमन मंडावी, शोऐब अहमद,राजु दुबे,अजय पंजवानी, सुरेश नाग, सत्याथ करात, अभिनव गुप्ता व अन्य करीबी मुकाबले में मौजूद हैं* कांकेर विधानसभा अध्यक्ष हेतु खोमेद्र ऊईके,शेष गजबिए,लोमेंद्र यादव
भानुप्रतापपुर अध्यक्ष हेतु आकाश यदु,मुकेश साहु ,अर्जुन देवागन रेस में बने हुए हैं अंतागढ़ विधानसभा हेतु सुरज विश्वास ,राजदीप हलदर,भागीरथ हलदर करीबी मुकाबले में हैं आज की ट्रेनिंग प्रोग्राम में चकेश्वर गढ़पाले,पुर्व जिलाध्यक्ष व भानुप्रतापपुर के युवा पार्षद पंकज राज वाधवानी ,शोऐब अहमद,शिवाकित श्रीवास्तव ,राजु दुबे,नौसाद खान,अजय पंजवानी,खोमेद्र ऊईके,शेष गजबिए,लोमेंद्र यादव,आकाश यदु,मुकेश साहु ,अर्जुन देवागन ,सुरेश नाग,सत्याथ करात, अभिनव गुप्ता महेंद्र नायक,रवि मगतानी,कैलाश कथोलिया आदि युकांई मौजूद थें